गिरिडीह:-गिरिडीह जिले में रामनवमी पर्व सकुशल संपन्न हुआ। सभी के सहयोग व बेहतर समन्वय से जिले भर में धूम धाम से रामनवमी पर्व मनाया गया। वहीं जुलूस को लेकर मूलभूत सुविधाएं जैसे पीने के पानी की सुविधा, बैरिकेटिंग, दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति, एंबुलेंस की उपलब्धता समेत अन्य सारी व्यवस्थाएं जिला प्रशासन द्वारा सुनिश्चित कराई गई थी, जिला प्रशासन/पुलिस प्रशासन की टीम लगातार सक्रिय दिखें। शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने को लेकर जिला प्रशासन ने सभी शांति समितियों का आभार व्यक्त किया।
रामनवमी पर्व को सफलतापूर्वक संचालित करने के उद्देश्य से उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने हर रूट का निरीक्षण कर सारी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक स्वयं सारी व्यवस्थाओं को मॉनिटरिंग कर रहे थे, ताकि सुरक्षित माहौल में रामनवमी पर्व को संपन्न कराया जा सकें।
इसके अलावा उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने रामनवमी पर्व को लेकर शुभकामनाएं दी और शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व संपन्न कराने की अपील की।