गिरिडीह/जमुआ: जमुआ थाना क्षेत्र के चित्तरडीह रोड स्थित कसौटी ज्वेलर्स और जेके टेलर्स में गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने सेंधमारी कर लगभग तीन लाख रुपये के जेवरात और कपड़े चुरा लिए। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।
Advertisement
कसौटी ज्वेलर्स के संचालक टिंकू प्रसाद वर्मा ने बताया कि रोज की तरह शनिवार की रात दुकान बंद कर वे घर चले गए थे। आज सुबह जब वे दुकान पर पहुंचे तो पीछे की दीवार टूटी हुई थी और लॉकर भी क्षतिग्रस्त था। जांच करने पर पता चला कि सोना-चांदी के लगभग तीन लाख रुपये मूल्य के आभूषण चोरी हो चुके हैं।

उन्होंने बताया कि यह पहली बार नहीं है, पूर्व में भी उनकी दुकान में दो से तीन बार चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन अब तक किसी भी मामले का खुलासा नहीं हो पाया है। इससे चोरों का मनोबल बढ़ता जा रहा है।
चोरी की दूसरी घटना पास ही स्थित जेके टेलर्स की दुकान में हुई, जहां चोरों ने पीछे की दीवार तोड़कर लगभग 10 हजार रुपये मूल्य के तैयार कपड़े चुरा लिए।
घटना की जानकारी मिलते ही जमुआ थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की। हालांकि, लगातार हो रही चोरी की घटनाओं और पुलिस की निष्क्रियता को लेकर व्यवसायियों में नाराजगी देखी जा रही है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।

मैं अभिमन्यु कुमार पिछले चार वर्षों से गिरिडीह व्यूज में बतौर “चीफ एडिटर” के रूप में कार्यरत हुं,आप मुझे नीचे दिए गए सोशल मीडिया के द्वारा संपर्क कर सकते हैं।