वेभ इंटरनेशनल स्कूल द्वारा निकाली गई “एक पेड़ माँ के नाम 2.0” साइकिल रैली, बच्चों ने किया वृक्षारोपण….

Share This News

शुक्रवार को वेभ इंटरनेशनल स्कूल के द्वारा पर्यावरण संरक्षण को समर्पित “एक पेड़ माँ के नाम 2.0” कार्यक्रम के तहत एक भव्य साइकिल रैली निकाली गई। सुबह 9 बजे स्कूल परिसर से शुरू हुई इस रैली को वरिष्ठ समाजसेवी बैजनाथ सिन्हा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

छात्र – छात्राओं तथा विद्यालय प्रबंधन, प्रशासन द्वारा लगाया गया पौधा….

करीब 200 छात्र-छात्राओं की यह रैली सबसे पहले सियाटांड़ पंचायत भवन पहुँची, जहाँ पंचायत के मुखिया मेहन्द्र प्रसाद बर्मा की उपस्थिति में बच्चों ने आम का पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

 

इसके बाद रैली विभिन्न ग्रामीण इलाकों—गोंदलीटांड़, चोरगत्ता और विजयडीह होते हुए नवडीहा चौक पहुँची। नवडीहा ओपी प्रभारी दीपक कुमार झा पहले से ही दल-बल के साथ चौक पर मौजूद थे। बच्चों के उत्साह को देखते हुए थाना प्रभारी स्वयं साइकिल चलाकर स्कूल के निदेशक कृष्णा सिंह, शिक्षक अनिल पांडेय, सोनू कुमार, ओंकार सिन्हा, राहुल वर्मा एवं शिवम झा के साथ रैली में शामिल हुए और नवडीहा थाना तक पहुँचे।

Advertisement

IMG-20250603-WA0001

IMG-20250603-WA0000

IMG-20250603-WA0003

IMG-20250603-WA0002

थाना परिसर में बच्चों के लिए ठंडा पानी और कॉफी की व्यवस्था की गई। इसके साथ ही थाना प्रभारी के निर्देश पर आम का वृक्ष भी लगाया गया।

वेब इंटरनेशनल स्कूल में एक पेड़ मां के नाम 2.0 के तहत पौधा रोपण….

रैली अंततः सूर्युगादी होते हुए विद्यालय परिसर वापस पहुँची। पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक और कर्मियों—संतोष कुमार, राजेन्द्र सिंह, विजय वर्मा, शंकर राय, चंदन कुमार, गोविंद वर्मा, गायत्री सिंह, मोनू विश्वकर्मा, सुमित कुमार, अमिसा सिन्हा, सोनाली सिन्हा, शारदा कुमारी और स्नेहा मिश्रा आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

 

Related Post