गिरिडीह: झारखंड के न्यू गिरिडीह, मधुपुर, धनवार और कोडरमा के लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हावड़ा–गया वंदे भारत एक्सप्रेस (Train No. 22303 / 22304) के नए रूट की मांग की गई है।
पूर्वी रेलवे के सलाहकार समिति (ZRUCC) के सदस्य और भाजपा जिला कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार जालान ने इस ट्रेन को मधुपुर, न्यू गिरिडीह, धनवार और कोडरमा होकर चलाने का प्रस्ताव दिया है।
यह प्रस्ताव उन्होंने केंद्रीय मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी को भेजा, जिन्होंने इसे सकारात्मक रूप से स्वीकार करते हुए रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव को आगे बढ़ा दिया है ताकि इस पर कार्रवाई की जा सके।
मुकेश जालान ने यह विषय रेलवे की बैठक में भी आधिकारिक रूप से रखा है, ताकि रेलवे बोर्ड इस पर जल्द निर्णय ले सके।
अगर यह नया रूट लागू हो जाता है, तो गिरिडीह और आसपास के जिलों को कोलकाता, गया और दूसरे बड़े शहरों तक बेहतर और तेज़ रेल सुविधा मिलेगी। इससे व्यापार, उद्योग, पर्यटन और लोगों के आवागमन में काफी सुधार होगा।
लोगों ने इस पहल का स्वागत किया है और केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी के प्रति धन्यवाद जताया है। साथ ही उम्मीद जताई है कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जल्द ही इस प्रस्ताव पर सकारात्मक फैसला लेंगे।