गिरिडीह: आने वाले तीन दिनों तक न्यू गिरिडीह स्टेशन से हटिया या आसनसोल की ओर रेल यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। रांची रेल मंडल ने हटिया–आसनसोल एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 13513/13514) का परिचालन 22 नवंबर से 24 नवंबर तक अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया है।
इसकी आधिकारिक पुष्टि न्यू गिरिडीह स्टेशन के स्टेशन मास्टर संतोष कुमार ने की है।
क्यों रद्द की गई ट्रेनें?
रेलवे के मुताबिक पूर्व मध्य रेलवे के कोडरमा–हजारीबाग रेलखंड पर नए स्टेशन ‘कथीतिया’ को शुरू किए जाने का कार्य तेजी से चल रहा है। इस निर्माण कार्य से जुड़े तकनीकी कारणों की वजह से रांची रेल मंडल को कई महत्वपूर्ण ट्रेनों के परिचालन को अस्थायी रूप से रोकना पड़ा है। इन्हीं ट्रेनों में हटिया–आसनसोल एक्सप्रेस भी शामिल है।
किन स्टेशनों पर पड़ेगा असर?
ट्रेनें निम्न स्टेशनों के बीच तीन दिनों तक नहीं चलेंगी–
आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, महेशमुंडा, न्यू गिरिडीह, जमुआ, धनवार, कोडरमा, हजारीबाग रोड, रांची और हटिया।
इस अवधि में इन मार्गों से आने-जाने वाले यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था करनी पड़ेगी। विशेष रूप से रांची और आसनसोल के लिए यात्रा करने वाले लोगों के लिए यह रद्दीकरण असुविधा का कारण बनेगा।
25 नवंबर से फिर शुरू होंगी ट्रेनें
रेलवे ने स्पष्ट किया है कि 25 नवंबर से हटिया–आसनसोल एक्सप्रेस का परिचालन पूर्व की तरह नियमित रूप से शुरू हो जाएगा। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह अग्रिम सूचना जारी की गई है, ताकि यात्रा के दौरान किसी को समस्या न हो।
यात्रियों की असुविधा के लिए खेद
रेलवे ने कहा है कि निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा सर्वोपरि है। इस वजह से अस्थायी रूप से परिचालन रोका गया है। यात्रियों को हुई असुविधा के लिए विभाग ने खेद प्रकट किया है।