गिरिडीह के आर के महिला कॉलेज और गिरिडीह कॉलेज में 11th में एडमिशन के लिए भटक रहे स्टूडेंट को राहत, प्रारंभ हुई नामांकन…


IMG-20240727-WA0000-1
Picsart_23-03-27_18-09-27-716

11वीं में छात्र अपने नामंकन को लेकर काफी परेशान थे जिसको लेकर राजनीतिक व अखिल भारतीय छात्र संघ ने मामले को लेकर पिछले दिनों इस पर पहल किया था जिसके फल स्वरूप।

आरके महिला कॉलेज व गिरिडीह महाविद्यालय में विनोबा भावे विश्वविद्यालय के आदेश पर इंटर 11वीं में नामांकन प्रारंभ हो गया हैं।

महिला कॉलेज की प्राचार्य मधुश्री सेन सान्याल ने बताया की 11वीं मैं नामांकन के लिए नामांकन फॉर्म 24 जुलाई से 5 अगस्त तक मिलेगा प्रपत्र का वितरण काउंटर नंबर 1 से किया जायेगा,नामांकन प्रपत्र शुल्क 200 रु० निर्धारित किए गए हैं।

बताया गया की छात्र नामांकन फॉर्म और सारे कागजात के साथ 25.07.2023 से 07.08.2023 तक महाविद्यालय के इंटर कार्यालय (ROOM-1) में जमा कर सकते है । इस तिथि के बाद किसी भी परिस्थिति में नामांकन प्रपत्र जमा नहीं लिया जायेगा |

-Advertisment-

Picsart_23-02-13_12-54-53-489
Picsart_22-02-04_22-56-13-543
Picsart_24-02-06_09-30-12-569
Picsart_24-03-22_12-08-24-108
Picsart_24-03-22_12-11-20-925
Picsart_24-03-22_12-10-21-076

नामांकन के लिए आवश्यक दस्तावेज

10वीं का प्रवेश पत्र, 10 वीं का अंक पत्र , विद्यालय परित्याग पत्र (SLC), रंगीन फोटो-२ , वैध जाति, आय एवं आवासीय प्रमाण पत्र , आधार कार्ड , बैंक पासबुक की छाया प्रति की आवश्यकता होगी साथ ही नामांकन प्रपत्र में ईमेल तथा मोबाईल नम्बर भरना अनिवार्य है ।विज्ञान संकाय एवं वाणिज्य संकाय में 45% या अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं का सीधा प्रवेश लिया जायेगा ।

गिरिडीह कॉलेज में 11वीं में नामंकन के लिए 19 जुलाई से 31 जुलाई तक उपलब्ध। एडमिशन के लिए ऊपर दिए गए दस्तावेजों की होगी आवश्यकता।

Picsart_24-03-04_04-01-19-666
Picsart_22-05-25_12-04-24-469
Picsart_24-04-04_11-48-44-272


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page