225 स.शिक्षकों की बर्खास्तगी यथाशीघ्र वापस ले डीएसई:-झा. रा. प्र. शि.संघ


IMG-20240727-WA0000-1
Picsart_23-03-27_18-09-27-716

गिरिडीह :-आज दिनांक 6 अगस्त 2023 को गिरिडीह के झंडा मैदान में झारखंड राज प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ की बैठक का आयोजन किया गया।

आज के इस बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष डिल चंद्म महतो जी ने किया और संचालन मुख्तार अंसारी ने किया।

आज के बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड राज्य प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ प्रदेश अध्यक्ष सिद्दीक जी प्रदेश महासचिव विकास कुमार चौधरी जी तथा प्रदेश प्रधान सचिव सुमन कुमार जी उपस्थित रहे।आज के बैठक का मुख्य उद्देश्य गिरिडीह जिले में 225 सहायक अध्यापकों का बर्खास्तगी का पत्र एवं पंचानवे सहायक अध्यापकों को अंडर ऐज के नाम पर प्रताडित करने के विरोध में आयोजन किया गया है।

जिला महासचिव जमाल उद्दीन अंसारी गिरिडीह के 225 सहायक अध्यापक जो लगातार 20 वर्षों से सेवा दे रहे हैं उनके प्रमाण पत्र का सत्यापन विभाग कई बार कर चुकी है इसके बावजूद भी इनके प्रमाण पत्र के संस्था पर प्रश्न चिन्ह लगाकर प्रताड़ित किया जा रहा है यह घोर निंदनीय है तथा गिरिडीह के 95 सहायक अध्यापक हूं के चयन के समय उम्र सीमा कम रहने के नाम पर प्रताड़ित किया जा रहा है यह गिरिडीह जिला के शिक्षा अधीक्षक महोदय द्वारा सहायक अध्यापकों को प्रताड़ित किया जाना तुगलक शाही और हिटलर शाही का प्रतीक‌ है। झारखंड राज्य सहायक अध्यापक संघ इसकी घोर निंदा और विरोध करती है गिरिडीह के शिक्षा अधीक्षक महोदय जल्द से जल्द बर्खास्तगी का पत्र वापस ले नहीं तो गिरिडीह के सहायक अध्यापक सड़क से सदन तक उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे और इसकी सारी जवाबदेही गिरिडीह जिला शिक्षा अधीक्षक महोदय एवं गिरिडीह जिला के ए डी‌ पी ओ होंगे ।

-Advertisment-

Picsart_23-02-13_12-54-53-489
Picsart_22-02-04_22-56-13-543
Picsart_24-02-06_09-30-12-569
Picsart_24-03-22_12-08-24-108
Picsart_24-03-22_12-11-20-925
Picsart_24-03-22_12-10-21-076

इस बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रधान सचिव सुमन कुमार ने ने कहा कि किसी भी किसी भी सूरत में 225 अध्यापकों की बर्खास्तगी स्वीकार नहीं की जा सकती है इसके लिए जितना भी आंदोलन करना पड़े करेंगे अंडर ऐज के मामले में भी 93 सहायक अध्यापकों की संख्या जिला परियोजना रांची द्वारा मांगी गरीब है जो सहायक अध्यापकों को नौकरी से हटाने का षड़यंत्र है ।जिसे कामयाब नही होने दिया जायेगा ।प्रदेश अध्यक्ष सिद्धि की शेख ने संगठन की मजबुती पर सभी को सजग किया ।महासचिव विकास चौधरी ने सहायक अध्यापकों के खिलाफ रचे गये सभी षड़यंत्र के खिलाफ पुरजोर विरोध करने का ऐलान किया ।

गिरिडीह प्रखंड अध्यक्ष इमामुद्दीन अली गीता राज जी रानडे प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र मंडल सीता प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद सिंह राजेश सिन्हा अनीता देवी नौशाबा परवीन दिनेश्वरी देवी राजेंद्र महतो विकास कुमार सुजीत कुमार अनवर हुसैन तिलकधारी राय मोहम्मद मंसूर आलम मोहम्मद शमीम उपेंद्र कुमार विश्वकर्मा विभूति प्रसाद सिंह बैजनाथ मंदिर राजू यादव चंदन कुमार सीतारामपुर लाल यादव अजय कुमार महेंद्र कुमार दास राजेश कुमार अनिता कुमारी लखन सिंह दुलारी रजिया खातून सैकड़ों सहायक अध्यापक उपस्थित थे।

Picsart_24-03-04_04-01-19-666
Picsart_22-05-25_12-04-24-469
Picsart_24-04-04_11-48-44-272


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page