50th ODI Century: `क्रिकेट के भगवान` के वर्ल्ड रिकॉर्ड से आगे निकले किंग कोहली, 50वां वनडे शतक जड़कर रचा इतिहास


IMG-20240727-WA0000-1
Picsart_23-03-27_18-09-27-716

ICC वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली कोहली का बल्ला खूब बोल रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में विराट ने क्रिकेट के भगवान के एक नहीं बल्कि दो-दो रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। सबसे पहले विराट विश्व कप में सचिन तेन्दुलकर के बनाये गये सबसे अधिक रनों से आगे निकले, फिर उसके बाद उन्होंने सचिन तेन्द्लुकर के वनडे क्रिकेट में बनाये गये सबसे अधिक शतकों के विश्व रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है।

Picsart_24-03-04_04-01-19-666
Picsart_22-05-25_12-04-24-469
Picsart_24-04-04_11-48-44-272

विराट कोहली ने आज अपने करियर का 50वां शतक लगाकर सचिन तेंदुलकर का विश्व रिक़ॉर्ड तोड़ दिया है। कोहली ने 291वें मैच में सचिन के इस महारिकॉर्ड को तोड़ दिया। बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने अपने वनडे करियर में 463 मैच में 18426 रन बनाए थे जिसमें उनके नाम 49 वनडे शतक दर्ज थे।अब कोहली ने 50वां शतक लगाकर सचिन तेंदुलकर के वनडे में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गये हैं। अपनी शतकीय पारी के दौरान विराट कोहली वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज भी बन गए हैं। कोहली ने रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया है। पोंटिंग ने 13734 वनडे रन अपने करियर में बनाए थे. वहीं, वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। तेंदुलकर ने 18426 रन वनडे में बनाए हैं।

बता दें इससे पहले  विराट कोहली ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए अपने 35वें जन्मदिन पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक ठोंक वनडे क्रिकेट में 49वां शतक बनाकर सचिन तेन्दुलकर की बराबरी की थी।

-Advertisment-

Picsart_23-02-13_12-54-53-489
Picsart_22-02-04_22-56-13-543
Picsart_24-02-06_09-30-12-569
Picsart_24-03-22_12-08-24-108
Picsart_24-03-22_12-11-20-925
Picsart_24-03-22_12-10-21-076


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page