BCCI Central Contracts: ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को तगड़ा झटका… बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से किया बाहर


IMG-20240727-WA0000-1
Picsart_23-03-27_18-09-27-716

बीसीसीआई ने बड़ा एक्शन लेते हुए ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट से हटा दिया है. लगातार मिल रही चेतावनी के बावजूद ईशान किशन और श्रेयस अय्यर ने रणजी ट्रॉफी को अनदेखा किया. अब दोनों खिलाड़ी बीसीसीआई की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट का हिस्सा नहीं हैं. बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वाले खिलाड़ियों की नई लिस्ट जारी की है. ए प्लस ग्रेड में विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह के अलावा रवींद्र जडेजा को भी जगह दी गई है. इन खिलाड़ियों को सलाना बीसीसीआई की ओर से 7 करोड़ रुपये सैलरी दी जाती है. ए ग्रेड में 6 बी ग्रेड में 5 खिलाड़ियों की जगह मिली है, जबकि सी ग्रेड में 15 खिलाड़ियों को रखा गया है.

बीसीसीआई ईशान किशन और श्रेयस अय्यर के रवैए से नाराज था. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से ब्रेक लेने के बाद लगातार किशन को वापसी करने के लिए रणजी ट्रॉफी खेलने की हिदायत दी जा रही थी. लेकिन किशन ने बीसीसीआई को अनदेखा करते हुए झारखंड की ओर से एक भी रणजी मैच में हिस्सा नहीं लिया. बीसीसीआई ने साफ कर दिया था कि जो भी खिलाड़ी नेशनल ड्यूटी पर नहीं हैं उन्हें रणजी ट्रॉफी में हिस्सा लेना होगा. 

Picsart_24-03-04_04-01-19-666
Picsart_22-05-25_12-04-24-469
Picsart_24-04-04_11-48-44-272

अय्यर और किशन पर मंडराए खतरे के बादल

श्रेयस अय्यर हालांकि अलग ही विवाद में फंस गए. अय्यर को खराब प्रदर्शन की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से ड्रॉप कर दिया गया. अय्यर ने रणजी ट्रॉफी नहीं खेलने के लिए चोटिल होने का बहाना बनाया. लेकिन नेशनल क्रिकेट एकेडमी ने अय्यर के झूठ की पोल खोल दी. एनसीए ने साफ कर दिया कि अय्यर मैच फिट हैं और उन्हें खेलने में किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं है.

सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने के बाद अब अय्यर और किशन का टीम इंडिया में भविष्य भी खतरे के घेरे में आ गया है. रोहित शर्मा ने हाल ही साफ किया है कि जो भी खिलाड़ी खेलने की भूख नहीं रखते हैं उन पर टीम मैनेजमेंट समय खराब नहीं करेगा. बीसीसीआई ने इन दोनों खिलाड़ियों पर कार्रवाई करके ये मैसेज भी दे दिया है कि किसी भी कीमत पर घरेलू क्रिकेट को अनदेखा नहीं किया जा सकता है.

-Advertisment-

Picsart_23-02-13_12-54-53-489
Picsart_22-02-04_22-56-13-543
Picsart_24-02-06_09-30-12-569
Picsart_24-03-22_12-08-24-108
Picsart_24-03-22_12-11-20-925
Picsart_24-03-22_12-10-21-076

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page