गर्भवती पत्नी की हत्या कर भाग रहे पति को पुलिस ने मधुपुर स्टेशन से किया गिरफ्तार, तीन बच्चियों की मां थी महिला…


गिरिडीह जिले के पचंबा थाना इलाके के नरेंद्रपुर में गुरुवार की देर रात अपने पत्नी की हत्या कर भागने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल मामला ये है कि हसनैन नामक 26 वर्षीय युवक की शादी यास्मिन खातून से हुई थी.

जिसका मायके बलियापूर थाना ओपी भरकट्टा की रहने वाली थी,जो तीन लड़की को मां के साथ गर्भवती थी,बीती रात संदेहास्पद परिस्थिति में युवती मौत हो गयी. उनका शव ससुराल से बरामद हुआ. घटना की जानकारी जब परिजनों को हुई तो उन्होंने हत्या की अंदेशा व्यक्त की. इसके बाद मृतका के मायके वाले जब नरेंद्रपुर उसके सुसराल पहुंचे तो देखा कि उनका पति घर से गायब था.

एसपी दीपक कुमार शर्मा ने दिया गिरफ्तारी का आदेश

जिसके बाद मृतका के परिजनों ने ससुरालवालों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए पचंबा थाने की पुलिस को सूचना दी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच -पड़ताल में जुटी. इधर जैसे ही घटना की जानकारी गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा को मिली तो उन्होंने तुरंत पचंबा थाना प्रभारी नरेंद यादव को छापामारी कर आरोपियों की गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतका के  ससुर मो. कलीम को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की. जिसके बाद मो. कलीम ने बताया कि उसका बेटा हसनैन अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद मधुपुर रेलवे स्टेशन भाग गया और वहां से ट्रेन पकड़ कर बाहर भागने वाला है.

IMG-20240727-WA0000-1
Picsart_23-03-27_18-09-27-716

मधुपुर स्टेशन से मृतका का पति हुआ गिरफ्तार

बाहर भागने की जानकारी मिलते ही पचम्बा थाना प्रभारी नरेंद्र यादव भी पुलिस जवानों के साथ मधुपुर आरपीएफ का सहयोग लिया, और दोनों को कोलकाता के ट्रेन में चढ़ने से पहले ही मधुपुर स्टेशन से गिरफ्तार करने में सफल रहे. जानकारी के अनुसार मृतिका यास्मीन खातून की हत्या गला दबाकर किए जाने की बात कही जा रही है. और इस हत्या में पति हसनेन के साथ ससुर कलीम अंसारी, सास और नन्द के भी शामिल होने की पुष्टि थाना प्रभारी द्वारा किया गया.

ससुराल वाले करते थे प्रताड़ित

इधर मृतिका के भाई मिस्टर अंसारी ने जानकारी देते हुए बताया कि उसकी बहन की परवरिश उसके नाना बशरात मियां के घर में हुआ था. नाना ने ही उसकी बहन याश्मीन खातून की शादी नरेंद्रपुर निवासी कलीम अंसारी के बेटे हसनेन के साथ किया था. भाई का आरोप है कि शादी के बाद से ही उसकी बहन को ससुराल में प्रताड़ित किया जाता था. जबकि उसकी 26 वर्षीय बहन को शादी के बाद तीन बेटी हुई थी. वहीं, वह चार माह की गर्भवती थीं. इस हालात में भी उसके साथ मारपीट किया जाता था. तो इसी क्रम में गुरुवार की देर रात उसके बहन की मौत की सूचना मिली.

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page