झारखंड बोर्ड ने जारी किया कक्षा 8वीं का रिजल्ट…


Picsart_24-03-04_04-01-19-666
Picsart_22-05-25_12-04-24-469
Picsart_24-04-04_11-48-44-272

झारखंड (JAC Jharkhand Board 8th Result 2024). झारखंड बोर्ड 8वीं रिजल्ट जारी हो गया है. इस साल 5,61,774 स्टूडेंट्स ने झारखंड एकेडमिक काउंसिल की कक्षा 8वीं की परीक्षा दी थी. लंबे समय से स्टूडेंट्स झारखंड बोर्ड 8वीं रिजल्ट 2024 जारी होने का इंतजार कर रहे थे. बता दें कि झारखंड बोर्ड 8वीं रिजल्ट 2024 को www.jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर अपलोड कर दिया गया है. स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर के जरिए स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं.

झारखंड बोर्ड 8वीं परीक्षा में राज्य के कुल 5,61,774 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. उनमें से 5,28,962 यानी 94.1592% को 9वीं क्लास में प्रमोट किया गया है. 32,471 (5.7801%) स्टूडेंट्स को मार्जिनल श्रेणी में रखा गया है और 341 (0.0607%) का रिजल्ट इनकंप्लीट बताया जा रहा है. पिछले साल झारखंड बोर्ड 8वीं परीक्षा में 4,54,146 स्टूडेंट्स सफल हुए थे. इस हिसाब से 2023 का पास प्रतिशत 90.33 फीसदी रहा था. 

केवल School के Username एवं Password के माध्यम से ही Result कि जानकारी प्राप्त कि जा सकती है।

Markshit एवं Result संबंधित सारी जानकारी School Principals द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा।

IMG-20240727-WA0000-1
Picsart_23-03-27_18-09-27-716
 

झारखंड बोर्ड 8वीं रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे लिखे स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं

1- झारखंड बोर्ड 8वीं रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए जैक की ऑफिशियल वेबसाइट www.jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर जाएं.

2- वेबसाइट के होमपेज पर झारखंड बोर्ड 8वीं 2024 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

3- वहां मांगी गई पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें.

4- झारखंड बोर्ड 8वीं रिजल्ट 2024 आपकी स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगा

5- झारखंड बोर्ड 8वीं 2024 रिजल्ट को अच्छी तरह से चेक करके डाउनलोड कर लें. आप चाहें तो फ्यूचर रेफरेंस के लिए उसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं।

-Advertisment-

Picsart_23-02-13_12-54-53-489
Picsart_22-02-04_22-56-13-543
Picsart_24-02-06_09-30-12-569
Picsart_24-03-22_12-08-24-108
Picsart_24-03-22_12-11-20-925
Picsart_24-03-22_12-10-21-076


One thought on “झारखंड बोर्ड ने जारी किया कक्षा 8वीं का रिजल्ट…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page