प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से वंचित ये गांव, नहीं है सड़क, विधायक को भी लिखे चुके हैं पत्र नहीं हुआ कोई पहल …


गिरिडीह: गण्डेय विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गाँव गोंदलीटांड (टोला गाड़ा परोम) के ग्रामीण इन दिनों पुल निर्माण की मांग को लेकर आवाज उठा रहे हैं। ग्रामवासी लम्बे समय से अपने क्षेत्र में सड़क और पुल की मांग कर रहे हैं, ताकि उन्हें आवागमन में आने वाली कठिनाइयों से निजात मिल सके। गाँव, जो तीन दिशाओं में नादी से घिरा हुआ है, और चौथी दिशा में रेलवे पटरी होने के कारण बेहद कठिन परिस्थितियों का सामना कर रहा है।

IMG-20240727-WA0000-1
Picsart_23-03-27_18-09-27-716

ग्रामीणों का कहना है कि गाँव गोंदलीटांड अभी तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से नहीं जुड़ा है। वे कहते हैं कि इस समस्या के समाधान के लिए कई बार विधायक को पत्र लिखा गया, लेकिन अभी तक कोई पहल नहीं की गई है। सबसे बड़ी समस्या गाँव के मुख्य मार्ग के बीच स्थित नादी पर पुल का न होना है। इस कारण से बरसात के दिनों में नादी में पानी का स्तर बढ़ जाने से ग्रामीणों का गाँव से बाहर निकलना लगभग असंभव हो जाता है।

-Advertisment-

Picsart_23-02-13_12-54-53-489
Picsart_22-02-04_22-56-13-543
Picsart_24-02-06_09-30-12-569
Picsart_24-03-22_12-08-24-108
Picsart_24-03-22_12-11-20-925
Picsart_24-03-22_12-10-21-076

आवागमन की जटिलताएँ:

गाँव के तीन दिशाओं में नादी और एक ओर रेलवे लाइन होने के कारण ग्रामीणों को रोज़मर्रा की ज़रूरतों के लिए गाँव से बाहर जाने में भी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के मौसम में पुल न होने की वजह से बच्चों को स्कूल जाने में, किसानों को बाजार पहुँचने में और बीमार लोगों को समय पर अस्पताल पहुँचाने में भारी दिक्कतें आती हैं।

स्थानीय प्रशासन की उदासीनता:

ग्रामवासियों ने इस मुद्दे को लेकर विधायक महोदय से भी संपर्क किया, लेकिन अब तक कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार पत्र लिखकर अपनी समस्याओं से प्रशासन को अवगत कराया है, लेकिन उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ।

मुख्य मांग: पुल का निर्माण

ग्रामवासियों की मुख्य मांग है कि नादी पर एक पुल का निर्माण किया जाए ताकि गाँव के लोगों को इस कठिनाई से छुटकारा मिल सके। वे चाहते हैं कि क्षेत्रीय विधायक और प्रशासन इस पर तत्काल कदम उठाएं। गाँव के लोगों का मानना है कि पुल निर्माण होने से न सिर्फ उनके आवागमन की समस्या का समाधान होगा, बल्कि गाँव की आर्थिक स्थिति भी बेहतर होगी।

गोंदलीटांड के ग्रामवासियों ने इस खबर के माध्यम से प्रशासन से अपील की है कि उनकी समस्याओं को गंभीरता से लिया जाए और शीघ्र समाधान किया जाए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page