पंचायत चुनाव के अंतिम चरण का मतदान 27 को, प्रत्याशी ने चलाया जनसंपर्क अभियान


Jharkhand Panchayat Chunav 2022: झारखंड में चल रहे पंचायत चुनाव की सरगर्मी है. विभिन्न पदों पर चुनाव में किस्मत आजमा रहे प्रत्याशी मतदाताओं की ध्यान अपने ओर खींचने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. इस दौरान लोगों को लुभाने वाली कई वादे भी कर रहे हैं. पंचायत चुनाव के चौथे चरण में मतदान 27 मई को होना है.

 

मतदान को प्राथमिकता बता रहे प्रत्याशी

झारखंड में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण की मतदान पूरी हुई. अंतिम दिन 27 मई को चौथे चरण में मतदान होना बाकि है. इस बीच मुखिया प्रत्याशी अपने प्रचार-प्रसार पर जोर दे रहे हैं. गुमला जिले के बसिया प्रखंड की पोकटा पंचायत में भी सियासी माहौल देखा जा रहा है. वहीं प्रत्याशी विनीता कुमारी लोगों को जागरूक करने के लिए जनसंपर्क अभियान चला रही हैं. उस दौरान बोली, मतदान करना आपकी प्रथम प्राथमिकता है. हड़िया, दारू पीकर व पैसे लेकर अपने वोट को न गवाएं. उसी प्रत्याशी को चुनें जो पंचायत का विकास करे. दरअसल विनीता कुमारी कुम्हारी के संत चार्ल्स स्कूल मे अकाउंटेंट के पद पर थी.

ग्रामीण ने कही ये बात
ग्रामीण अनुप्रिया ने बोली इस पंचायत में पूरी तरह से विकास नहीं हो सका है. प्रत्याशी से आशा है इस बार सभी काम अच्छी प्रकार से हो. हालांकि लोगों में काफी उत्सुकता है, क्योंकि इस बार कई युवा प्रत्याशी भी हैं.

कई प्रत्याशी आजमा रहे अपनी किस्मत
बता दें, पंचायत चुनाव में पोकटा पंचायत से कूल पांच मुखिया प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपना किस्मत आजमा रहे हैं. इस बार पूर्व मुखिया रश्मि टेटे भी अपना नामांकन दर्ज करायी है. साथ ही एम्पी टोप्पो, रोहित बिलूंग, विनीता कुमारी व बिरसमानी तिर्की मुखिया का चुनाव लड़ रही हैं.

दरअसल, पंचायत चुनाव के अंतिम चरण नजदीक हैं. इस बीच ग्राम पंचायत सदस्य के 53,479, ग्राम पंचायत मुखिया के 4,345, पंचायत समिति सदस्य के 5,341 व जिला परिषद सदस्य के 536 पद शामिल हैं. अंतिम चरण का मतदान 27 मई को और मतगणना 31 मई को होना है.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page