गिरिडीह से चन्दन पाण्डेय के साथ अभिषेक कुमार की रिपोर्ट
गिरिडीह:-आज उपायुक्त कार्यालय में बैंकर ग्रुप और नाबार्ड के साथ बैठक में माननीय विधायक सुदिव्य कुमार सोनू सभी सरकारी बैंक शाखाओं में लगनेवाले ग्राहकों की लाइन का हवाला देते हुए इस समस्या के समाधान के लिए प्रयास करने को कहा । साथ ही नाबार्ड से गिरिडीह पूर्वांचल के 7 पंचायत जो कि प्रदूषण से सबसे ज्यादा प्रभावित है वहां सभी खाली जगहों पर पौधारोपण और प्रदूषण कम करने हेतु योजना को क्रियान्वित करने को कहा । और जरूरत पड़ने पर अपने कोष से भी मदद करने तथा वन विभाग और अन्य जरूरी विभागों के साथ समन्वय बनाने में मदद करने का वादा किया ।ततपश्चात उपायुक्त के साथ मिलकर सुदिव्य कुमार सोनू सर जे सी बोस संग्रहालय सह पुस्तकालय भवन गिरिडीह का दौरा किया । इस दौरान सर जे सी बोस के कई धरोहर और उनके द्वारा बनाये गए कई वैज्ञानिक मॉडल की खराब अवस्था को देख वो केअर टेकर पर भड़क उठे साथ मे शिक्षा अधीक्षक को भी दो टूक कहते हुए 3 दिन के अंदर सभी मॉडल की साफ सफाई व पेंटिंग कर उसे उसके उचित स्थान पर रखने की हिदायत दी।उसके बाद पचंबा स्थित गर्ल्स हाई स्कूल का दौरा किया और वहां कुछ टूटे पुराने भवन को तोड़कर उस जगह पर क्लास रूम और ऑडिटोरियम सहित कई संभावित योजनाओं पर चर्चा की तथा विद्यालय के सड़क पर खेल के मैदान में हाई मास्ट लाइट और शौचालय सहित शेड आदि आधुनिक सुविधाओं के निर्माण पर बात की और जल्द ही इस स्कूल को एक मॉडल स्कूल को विकसित करने का वादा किया ।
साथ मे जिलाध्यक्ष श्री संजय सिंह के अलावा गौरव कुमार, अभय सिंह, गोपाल शर्मा, प्रभाकर सिन्हा, रामजी यादव,प्रदोष कुमार,आदि मौजूद थे।
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।