हजारीबाग प्रमंडलीय बैठक में शामिल हुए जिलाध्यक्ष नरेश वर्मा।
संगठन मजबूत करने को लेकर हुई चर्चा।
गिरिडीह: काँग्रेस पार्टी के हज़ारीबाग़ प्रमंडलीय बैठक सोमवार को सम्प्पन हुई।जिसके मुख्य अतिथि श्री केशव महतो थे।बैठक में बारी-बारी से सभी वक्ताओं ने संगठन को मजबूत बनाने के लिए अपनी-अपनी बातों को रखा।इसी बाबत गिरिडीह जिलाध्यक्ष नरेश वर्मा ने भी अपनी बातों को रखा।श्री वर्मा ने अपनी बातों में बताया की वर्तमान समय में केंद्र की गलत नीतियों के कारण सभी वर्ग परेशान है चाहे वह मजदूर हो,किसान हो,छोटे व्यवसायी हो सभी त्रस्त हैं वहीं दूसरी और काँग्रेस शासित प्रदेश में अनेकों प्रकार से किसान मजदूरों को राहत मिल रही है जिससे अन्य राज्यों में भी जनता का झुकाव काँग्रेस की और बढ़ रही है।ऐसे समय में हमें अत्यधिक मेहनत करने की आवश्यकता है ।हमें सबसे छोटी इकाई बूथ तक पहुंच कर कार्यकर्ता बना कर लोगों को विकास कार्यों से अवगत कराकर उन्हें विकास कार्य से जोड़ना है,प्रत्येक पंचायत स्तर पर हमें अपनी कमिटी का विस्तार करना है व जरूरत पड़ने पर हर प्रकार का सहयोग अपने कार्यकर्ताओं का करना पड़ेगा जिससे इससे हमलोग जनता का कार्य कर उनका विश्वास जीत पाएंगे व हमारी पार्टी मजबूत होगी।
मौके पर श्री कमलेश,श्री आरसी मेहता,श्री जयशंकर पाठक,श्री ईश्वर आनंद, कोडरमा जिलाध्यक्ष श्री मनोज सहाय समेत अन्य कई पार्टी के पदाधिकारी मौजूद थे।
रिपोर्ट:राहुल कुमार