विद्यापति पर्व समारोह में मिथिलांचल के कलाकार बिखेरेंगे जलवा, रात भर नृत्य संगीत से झूमें श्रोता


गिरिडीह। मैथिली विकास मंच के द्वारा हर वर्ष विद्यापति पर्व समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। इसी कड़ी में शनिवार की देर शाम कार्यक्रम प्रस्तुत करने मिथिलांचल के कलाकार गिरिडीह पधार चुके है। कलाकारों में मिथिलांचल के मिथिला रत्न से सम्मानित अन्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लोकगायक कुंज बिहारी मिश्रा के साथ सुनील कुमार मिश्रा, प्रतीक रंग रसिया गायन प्रस्तुत करेंगे। जबकि महिला गायिका जनक नंदिनी ठाकुर, लक्ष्मी झा, आकांक्षा चौधरी अपनी आवाज का जादू बिखरेंगी। वहीं मिथिलांचल के प्रसिद्ध हास्य व्यंग कलाकर मिथिलेश कुमार मुन्ना जो बतौर उद्घोषक कार्यक्रम में शामिल होने गिरिडीह पधारे हैं। उनकी उद्घोषणा सुन दर्शक और श्रोता लोटपोट हो जाएंगे। वहीं समीर कुमार और प्रिया झा के भावनृत्य की प्रस्तुति देख उपस्थित हजारों की संख्या में मिथिला वासी महिला पुरुष दर्शक समेत गिरिडीह के कला प्रेमी दर्शक भव विभोर हो झूम उठेंगे।
वहीं इन कलाकारों से साथ की बोर्ड पर राम बहादुर दास, पैड पर ईश्वर पासवान, ढोलक पर मंगनु पासवान एवं नाल पर मनोज मुखिया संगत कर कार्यक्रम में चार चांद लगाएंगे।
34वे विद्यापति पर्व समारोह में कार्यक्रम प्रस्तुत करने पहुंचे कलाकारों से बातचीत के क्रम में कहा कि विद्यापति लोक गायक थे। उनकी विरासत और धरोहर को समेटे रखने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित होता है। हम कलाकार मैथिली भाषा और संस्कृति को गायन के माध्यम से प्रस्तुत कर लोगों का मन मोहने का प्रयास करेंगे। कहा कि कार्यक्रम के दौरान विद्यापति के रचना पर आधारित गीतों की प्रस्तुति की जायेगी।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मैथिली विकास मंच के रामलला झा, रुद्रकांत लाल दास, प्रभाष कुमार दत्ता, अजय चौधरी, निर्भय शंकर चौधरी, शशि पाठक, डॉ पितांबर झा सहित समिति के कई सदस्य जूट है। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने किया। मौके पर मुख्य अथिति के रुप में पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी, उप महापौर प्रकाश सेठ, पूर्व महापौर सुनील पासवान मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page