धनवार प्रखंड में दलित बच्ची का अपहरण, न्यायिक प्रक्रिया को जल्द पूरा करने की मांग


Picsart_24-03-22_12-10-21-076
Picsart_24-03-22_12-11-20-925
Picsart_24-03-22_12-08-24-108
Picsart_24-03-22_12-13-02-284

गिरीडीह: धनवार प्रखंड के पांडेयडीह पंचायत के ग्राम नावाडीह रूपुटोल्ला से आपत्तिजनक घटना सामने आई है। यहां एक दलित बच्ची का अपहरण हुआ और उसके साथ गलत किया गया। इस मामले के संबंध में बच्ची की मां ने एक आवेदन दाखिल किया है, जिसमें बच्ची की उम्र के साक्ष्य के साथ नाबालिक होने का प्रमाण दिया गया है। इसे देखते हुए धनवार थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसका कांड संख्या 108/23 है।

हालांकि, अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है। लेकिन, बच्ची नाबालिक होने के बावजूद भी पोस्टको एक्ट नहीं लगाया गया है। धनवार थाना प्रभारी से बात करने पर पता चला कि इस मामले में अर्जी कोर्ट को दे देने का फैसला दो दिनों के अंदर हो जाएगा। लेकिन अब तक इसे कोर्ट को सौंपा नहीं गया है। अभियुक्त ने कल अपना जमानत पेश कर दिया है और थाना प्रभारी के जानबूझकर अभियुक्त के परिजन और पैरवी ने कोर्ट में अर्जी दाखिल करने से इंकार कर दिया है। इससे अभियुक्त को जमानत मिल गई है।

Picsart_24-03-04_04-01-19-666
Picsart_22-05-25_12-04-24-469
Picsart_24-04-04_11-48-44-272
Picsart_23-03-27_18-09-27-716

इस मामले में धनवार थाना प्रभारी के व्यवहार से संदेह उठता है। बच्ची की मां और दलित समाज के नेताओं ने थाना प्रभारी से मिलकर इस मामले की गंभीरता पर चर्चा की। लेकिन, वे रूम से बाहर निकलकर नहीं आए और टाल मटोल करते हुए फोन पर ही जवाब दिया। उन्होंने कहा कि वे इस मुद्दे को कोर्ट में सुलझाने के लिए जल्द ही अर्जी सौंप देंगे। इस घटना के बाद, दलित समाज के सदस्यों ने अपनी आवाज़ बुलंद करने के लिए आंदोलन की घोषणा की है। इस आंदोलन की सभी जिम्मेदारी धनवार थाना प्रभारी पर होगी।

-Advertisment-

15 Dec Giridih Views
Stepping Smiles
Picsart_23-02-13_12-54-53-489
Picsart_24-02-06_09-30-12-569
Picsart_22-02-04_22-56-13-543


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page