नहीं रहे योगेश पांडेय ,शव देखने उमड़े क्षेत्र के लोग


Picsart_23-03-27_18-09-27-716
Picsart_23-02-13_12-29-35-251

जमुआ प्रखंड के प्रखर सामाजिक कार्यकर्ता व मृदुभाषी पत्रकार योगेश पांडेय गुरुवार की सुबह एक हादसे में बुरी तरह जख्मी होकर इस दुनियां को अलविदा कह गए।खबर सुनकर लोग शोक संतप्त हो उठे।परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। 

बताया जाता है कि गुरुवार को योगेश एक ट्रैक्टर से अपने घर के बगल मैं पत्थरों का इस्ट गिरवा रहे थे। इसी क्रम में ट्रैक्टर चालक से कोई गलती हुई। ट्रैक्टर के पीछे दीवार से लगकर खड़े योगेश पांडेय को ट्रैक्टर को ट्रॉली ने बुरी तरह से दाब दिया। आसपास के लोग और परिजन हल्ला कर थोड़ी दूर में कार्य कर रहे जेसीबी को बुलवाया। जेसीबी के द्वारा ट्रैक्टर को खींचा गया तब योगेश पांडेय को निकाला जा सका लेकिन तब तक उसके प्राण पखेरू उड़ चुके थे। परिजनों ने आनन फानन में उन्हें जमुआ स्थित दुबे नर्सिंग होम ले गए जहां चिकित्सकों ने उन्हें देखते मृत घोषित कर दिया।

Picsart_23-07-01_21-39-32-545

खबर पाकर विभिन्न दलों के नेताओ,पत्रकारो,सामाजिक कार्यकर्ताओं की भीड़ उनके अंतिम दर्शन के लिए पोबी में उमड़ गयी। जमुआ के विधायक केदार हजरा,पूर्व विधायक गांडेय जय प्रकाश वर्मा प्रमुख प्रतिनिधि संजीत यादव, जनता की आवाज के सुधीर द्विवेदी,अजीत राय,बिनोद वर्मा,रोहित कुमार भाजपा के नेता अशोक उपाध्याय, बम शंकर उपाध्याय,केदार यादव,आजसू के शंकर यादव,आजय दुबे,जे एम एम के चीना खान,यादव सेना के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव,उप प्रमुख रब्बुल हसन,थाना प्रभारी जमुआ पप्पू कुमार,शिक्षक बसन्त साव,अजीत राय, भाकपा माले के नेता मो असगर अली,कांग्रेस के मरूतिनन्दन पांडेय, साक्षरता मिशन के नन्दलाल पांडेय,युवा समाजसेवी राजू पाण्डेय, फरीद आलम,राजेन्द्र राम ,राजा सिन्हा,राजद के हुलश यादव,पूरन यादव सहित क्षेत्र के बहुत से लोग पहुंचे।विधायक केदार हजरा ने परिजनों को ढांढस बंधाये। योगेश पांडेय सी एस सी संचालक थे। अपने पीछे तीन लड़कियों,एक पुत्र और दो पत्नियो को छोड़ गए हैं।

-Advertisment-

Screenshot_20230213-125858_Gallery
Picsart_23-06-29_11-38-10-352
Picsart_23-06-29_11-35-17-599
Picsart_23-02-13_12-54-53-489
Picsart_22-12-10_00-00-01-405
Picsart_22-02-04_22-56-13-543


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page