शौण्डिक (सूड़ी) समाज की एक बैठक लखारी अवस्थित प्रेमचंद मंडल के आवास में संपन्न


IMG-20240727-WA0000-1
Picsart_23-03-27_18-09-27-716

गिरिडीह/ चंदन पांडे:- आज गिरिडीह ज़िला शौण्डिक (सूड़ी) समाज की एक बैठक लखारी अवस्थित प्रेमचंद मंडल के आवास में हुई।इस बैठक के मुख्य अतिथि के रूप गिरिडीह के निवर्तमान विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी उपस्थित हुए।बैठक में मुख्य रूप से दशरथ मंडल,सुरेश प्रसाद मंडल,कार्तिक मंडल,सुरेंद्र मंडल,पूर्व मुखिया कैलाश मंडल,तेजलाल मंडल,शक्ति मंडल,अशोक मंडल,बिनोद मंडल,अशोक मंडल,राजेश मंडल,मुखिया रणजीत मंडल,मनोज मंडल,अर्जुन मंडल,प्रेमचंद मंडल,बबलू मंडल,संजय कुमार,रितलाल मंडल के सहित समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।बैठक का मुख्य एजेंडा शौण्डिक समाज के जिला कमिटी के गठन को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई। बैठक में आगामी 26 जुलाई 2023 को साहू धर्मशाला हुट्टी बाज़ार में ज़िला कमिटी के गठन किया जाने का निर्णय लिया गया।इस दिन पूरे जिले से समाज के प्रबुद्ध लोगो के साथ साथ सभी भाई बन्धु उपष्ठित रहेंगे।

    बैठक संबोधित करते हुए निर्भय कुमार शाहाबादी ने कहा कि हमारे ईष्ट देव भगवान सहस्त्रार्जुनदेव जी जिसमे स्वयं भगवान शंकर वास करते थे,वे अपने समय के बहुत बड़े दानवीर राजा थे,हम उनके वंशज भी उन्ही के नक्शेकदम पर चलने काम करते आ रहे हैं।आज हमारे समाज में वैसे वैसे विभूतियां जो राज्य या देश मे ही नही बल्कि विदेशों में भी अपना परचम लहरा रहे हैं।हमारा शौण्डिक समाज एक सम्पन्न वर्ग से आता है।वे अपने परंपरागत व्यवसाय से लेकर उद्योग के क्षेत्र सहित राजनीति पटल पर अपनी उपस्थिति मजबूती के साथ दर्ज कराई है।परंतु समाज की एकजुटता हमे और मजबूती प्रदान करती है, समाज के लोगो से भी मिलने का अवसर प्रदान करती है।इसलिए बैठके निरंतर होती रहनी चाहिए।उन्होंने घोषणा की की जब हमारे ज़िला कमिटी की गठन हो जाएगा तो उसके तुरंत बाद शौण्डिक समाज का पूरे ज़िला का भव्य सम्मेलन कराया जाएगा,जिसमे राज्य के साथ साथ अन्य प्रदेशो के कई गणमान्य लोग शामिल होंगे और यह सम्मेलन गिरिडीह जिले के साथ साथ पूरे प्रदेश को भी गौरवान्वित करने काम करेगा।

-Advertisment-

Picsart_23-02-13_12-54-53-489
Picsart_22-02-04_22-56-13-543
Picsart_24-02-06_09-30-12-569
Picsart_24-03-22_12-08-24-108
Picsart_24-03-22_12-11-20-925
Picsart_24-03-22_12-10-21-076


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page