गिरिडीह में लगातार हो रहे बारिश के कारण हजारीबाग जा रहे तीन युवक उसरी नदी में बहे, जिसमें से एक ने तैरकर बचाई अपनी जान वही दोस्त को बचाने गए दो युवक बह गए। घटना बरगंडा स्थित नया पुल का समीप का हैं।
कैसे हुआ घटना
जानकारी के अनुसार बीती रात शंकर, मनीष और आनंद बेंगाबाद से हजारीबाग जा रहे थे, वहीं यात्रा के लिए छात्र गुगलमैप का प्रयोग कर निर्माणाधीन पुल के पास पहुंच गए, जहां तीनों को आगे जाने के लिए कोई रास्ता नहीं दिखा,नया पुल का निर्माण होता देख शंकर नदी में उतरकर पानी के बहाव को नापने लगा तेज बहाव के कारण शंकर नदी में बहने लगा दोस्त को बहता देख आनंद और मनीष भी पानी में कूद पड़ा और शंकर को खोजने लगा लेकिन तेज बहाव के कारण मनीष और आनंद भी बह गया।
शंकर ने तैरकर बचा ली अपनी जान, बचाने गए 2 दोस्त बहे।
हालांकि किसी तरह शंकर खुद को बचाने में सफल रहा. लेकिन आनंद और मनीष तेज बहाव में बह गए. जिन्हें अब भी खोजा जा रहा है. इधर मामले की जानकारी मिलने के गिरिडीह विधायक सुदीव्य कुमार सोनू, मुफस्सिल थाना प्रभारी और नगर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. जिसके बाद लापता दोनों युवक मनीष और आनंद की खोजबीन के लिए खंडोली से गोताखोरों की टीम बुलायी गयी.

-Advertisment-
वहीं कुशल गोताखोरों की टीम ने तेज बहाव में डूबे दो युवकों में एक का शव ढूंढ लिया. गोताखारों की टीम को अरगाघाट के समीप पुल के नीचे से शव मिला. मृतक की पहचान आंन के रूप में हुई. फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. इधर, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं, घटनास्थल पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी है.
I Abhimanyu Kumar have been doing journalism for the last four years, at present I am working as the Chief-Editor of Giridih Views. You can contact me through the given link.