विवाद मामले में बिरनी पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार,भेजा जेल…


Picsart_23-03-27_18-09-27-716
Picsart_23-02-13_12-29-35-251
गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के बरहमसिया पंचायत के ग्राम टाटो से थाना में दर्ज कांड संख्या 92/23 के अभियुक्त महेंद्र प्रसाद वर्मा पिता स्वर्गीय गुलाब महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आपको बता दें कि इसी गांव निवासी अभियुक्त के सगे भाई पुनीत प्रसाद वर्मा पिता स्वर्गीय गोविंद महतो ने बिरनी थाना में कांड संख्या 92/23 मामला दर्ज कर रखा है। पीड़ित पुनीत प्रसाद वर्मा ने कहा थाना में दिया आवेदन में कहा है कि उसके भाई महेंद्र ने कुछ वर्ष पूर्व डेढ़ लाख रुपया काम चलाने के लिए उधार लिया था परंतु बार-बार मांगने पर वह बहाने बनाता रहा। इस बीते 9 अप्रैल को पैसे मांगने के लिए मैं उसके घर गया तब आरोपी महेंद्र उसकी पत्नी लीलावती देवी एवं उसके पुत्र मदन कुमार ने उस पर लाठी-डंडे और लोहे की रॉड से हमला कर दिया जिसमें मैं बुरी तरह से घायल हो गया बीच बाजार में आई मेरी गर्भवती पत्नी को भी इनलोगों ने बड़ी बेरहमी से मारा पीटा जिसमें इलाज के दौरान उसका गर्भपात हो गया।

Picsart_23-07-01_21-39-32-545
महेंद्र प्रसाद वर्मा के का एक अपराधिक रिकॉर्ड भी रहा है उसके विरुद्ध गुजरात के सूरत शहर के सलाबतपूरा पुलिस स्टेशन में आई पी सी धारा 454,457, 380,120बी, 114 के तहत कांड संख्या 12/19, 13/19 और 14/19 दर्ज है। जिसमे सूरत के एक प्रसिद्ध कपड़ा मार्केट के कई दुकानों में लाखों रुपए के कपड़े ,नगदी समेत अन्य सामग्री के गबन करने का मामला दर्ज है।
रिपोर्ट:मनीष कुमार, बिरनी 

-Advertisment-

Screenshot_20230213-125858_Gallery
Picsart_23-06-29_11-38-10-352
Picsart_23-06-29_11-35-17-599
Picsart_23-02-13_12-54-53-489
Picsart_22-12-10_00-00-01-405
Picsart_22-02-04_22-56-13-543

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page