Jharkhand Assembly Monsoon Season 2023:आज से शुरू हो रहा मानसून सत्र, विपक्ष के तेवरों से खूब हंगामे के आसार


Picsart_23-03-27_18-09-27-716
Picsart_23-02-13_12-29-35-251

Jharkhand Monsoon Session 2023: झारखंड विधानसभा का आज (शुक्रवार ) से मानसून सत्र (Monsoon Session) शुरू हो रहा है. पक्ष-विपक्ष दोनोंं पूरी तरह से तैयार हैं. भारतीय जनता पार्टी ने पूरी तरह से कमर कस ली है और वह सरकार को हर मुद्दे पर घेरने की तैयारी में है. एक तरफ विपक्ष सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेरने के मूड में है. वहीं सरकार भी विपक्ष के सवालों का जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार है. झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र 4 अगस्त तक चलेगा. इस दौरान कुल पांच कार्यदिवस होंगे. सत्र के दौरान कई विधेयकों को सरकार सदन के पटल पर रखने वाली है.

मानसून सत्र (Monsoon Session)को लेकर विधानसभा अध्यक्ष के द्वारा गुरुवार को सर्वदलीय बैठक की गई, जिसमें भाजपा नहीं शामिल हुई. इससे यह स्पष्ट है कि सत्र हंगामेदार रहने वाला है।

सत्र (Monsoon Session)के दौरान कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. इसके लिए 600 जवान के साथ-साथ 15 इंस्पेक्टर और 6 डीएसपी रैंक के अधिकारी तैनात किए गए हैं. विधानसभा के नजदीक कई जगहों पर बैरिकेडिंग की गई है.

-Advertisment-

Screenshot_20230213-125858_Gallery
Picsart_23-06-29_11-38-10-352
Picsart_23-06-29_11-35-17-599
Picsart_23-02-13_12-54-53-489
Picsart_22-12-10_00-00-01-405
Picsart_22-02-04_22-56-13-543

28 जुलाई को सत्र (Monsoon Session)की शुरुआत होगी. पिछले सत्र से इस सत्र के दौरान लाए गए अध्यादेशों की प्रमाणिक कृतियों को राज्यपाल सदन के पटल पर रखेंगे. शोक प्रकाश लाया जाएगा. 29 और 30 जुलाई को अवकाश रहेगा. 31 जुलाई को प्रश्नकाल होगा, वित्तीय वर्ष 2023-24 के पहले अनुपूरक व्यय विवरणी का उपस्थापन होगा. 1 अगस्त को भी प्रश्नकाल होगा, फिर 2023-24 के पहले अनुपूरक व्यय पर सवाल-जवाब होंगे. फिर वोटिंग. तत्संबंधी विनियोग विधेयक का उपस्थापन और पारण होगा. 2 अगस्त को प्रश्नकाल, राजकीय विधेयक और अन्य राजकीय होंगे. 3 अगस्त को प्रश्नकाल, राजकीय विधेयक और अन्य राजकीय होंगे4 अगस्त को भी प्रश्नकाल होगा, राजकीय विधेयक और राजकीय कार्य होंगे.

Picsart_23-07-01_21-39-32-545


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page