भारतीय जनता पार्टी के द्वारा चलाया गया जनसंपर्क अभियान…


Picsart_24-03-22_12-10-21-076
Picsart_24-03-22_12-11-20-925
Picsart_24-03-22_12-08-24-108
Picsart_24-03-22_12-13-02-284

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश के निर्देशानुसार जनसंपर्क अभियान के तहत संपर्क से समर्थन के आलोक में गिरिडीह विधानसभा मे घर घर कार्यक्रम के तहत परातडीह ,हेठलापीठ में संपर्क करते हुए अल्पसंख्यक समाज के बीच सिमरिया धौडा में मोहम्मद नसीम अहमद के घर पर संपन्न कार्यक्रम में भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता विनय कुमार सिंह द्वारा बताया गया की देश के यशस्वी माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी के कुशल नेतृत्व में सेवा सुशासन एवं गरीब कल्याण के साथ 9 साल सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के साथ पूरा र्होने पर देश में चौमुखी विकास के साथ-साथ जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से सभी वर्ग सभी धर्म के लोगों को जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना आयुष्मान भारत के तहत पांच ‌लाख रू का मुफ्त इलाज उज्जवला योजना के तहत नारियों को सम्मान करने हेतु रसोई गैस सिलेंडर ,शौचालय जनधन योजना के तहत सभी को खाता खोलना जिसमें कोई भी सरकारी राशि बिना बिचौलिया के सीधे उनके खाते में जा रही है इसके अलावे युवाओं के हित में तथा किसानों के लिए ₹6000 प्रति वर्ष सहायता राशि उनके खाते में जा रही है कोवीड काल मैं कोई भूखा नहीं रहे इसके लिए 5 किलो प्रति व्यक्ति प्रति महीना राशन मुहैया कराना मोदी जी के कुशल व्यक्तित्व की देन है साथ ही देश की विदेशों में भी लगातार प्रतिष्ठा बढ़ रही है ऐसी स्थिति में उपस्थित अल्पसंख्यक समाज के मोहम्मद नसीम अहमद ,रेहाना खातून मोहम्मद नसीर उद्दीन , शबाना प्रवीण सबा अंजुम गुड़िया रुकसाना खातून जूही खातून आसीन खातून राज़ अहमद सहित सभी ने बताया की सभी को एक समान लाभ प्राप्त हो रहा है और मोदी से प्रभावित होकर हम सभी मोदी जी का समर्थन करते हुए दर्जनों लोग ई विनय सिंह के समक्ष भाजपा मे शामिल हो रहे है, उक्त अवसर पर गिरिडीह विधानसभा पूर्वी भाग मंडल अध्यक्ष राजेश गुप्ता जी द्वारा बताया गया की 9 साल की उपलब्धियों को घर घर जाकर सभी वर्ग के लोगों को अवगत कराया जा रहा है इस अवसर पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला कार्य समिति सदस्य श्री वासुदेव राम चंद्रवंशी मध्य भाग मंडल महामंत्री प्रदीप राय मोहम्मद मोहिउद्दीन, भाजपा पूरवी भागअनुसूचित जाति मोर्चा के मंडल अध्यक्ष शंकर दास सहित अन्य अल्पसंख्यक समाज के पुरूष,महिलाये। थी, आयशा खातून की सुपुत्री सबीना के विद्युत तार दुर्घटना में हुई आसामयिक घटना पर शोकाकुल परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना देते हुए‌ दुखद घटना मैं प्राप्त होने वाली सरकारी सहयोग राशि को दिलाने हेतु आश्वासन दिया गया।

-Advertisment-

15 Dec Giridih Views
Stepping Smiles
Picsart_23-02-13_12-54-53-489
Picsart_24-02-06_09-30-12-569
Picsart_22-02-04_22-56-13-543


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page