गिरिडीह पुलिस की सफलता: गिरिडीह पुलिस ने शातिर साइबर अपराधी को 8 आईफोन और 14 अन्य मोबाइल के साथ किया गिरफ्तार


Picsart_23-03-27_18-09-27-716
Picsart_23-02-13_12-29-35-251

गिरिडीह एसपी दिनेश कुमार शर्मा को मिली गुप्ता सूचना के आधार पर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह के द्वारा, निर्देशानुसार गाण्डेय थाना प्रभारी के द्वारा टीम गठित कर मांडेय थाना क्षेत्र के सोनाजोरी ग्राम के सोनाजोरी पहाड़ी के पास छिपकर साईबर अपराध कर रहे साईबर अपराधकर्मी 01. मो0 शफीक अंसारी, उम्र करीब 32 वर्ष, पे० मो० उस्मान गणी नूरी, ग्राम भण्डरकुण्डा, थाना गांडेय, जिला गिरिडीह को आवश्यक कार्रवाई करते हुए दिनांक 09.08.2023 को साईबर क्राईम करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। काण्ड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतू छापामारी की जा रही है।
शफीक अंसारी के पास 8 आईफोन तथा 14 अलग अलग कंपनियों के स्मार्टफोन मिले हैं जिससे पुलिस ने जब्त कर लिया हैं।

 

Picsart_23-07-01_21-39-32-545

प्रेसवार्ता कर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने बताया की सूचना मिली थी की कुछ साइबर अपराधी गांडेय थाना इलाके के सोनाजोरी गांव में पहाड़ी के समीप कुछ अपराधी साइबर क्राइम को अंजाम देते हैं। जिसके बाद गांडेय तहां प्रभारी सके कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर अपराधी को रंगे हाथ पकड़ा गया।

URIS id=3368]


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page