डी वी कॉलेज ऑफ हायर एजुकेशन रेम्बा में झारखंड ओपन यूनिवर्सिटी स्टडी सेंटर का उद्घाटन, इसी सत्र से होगी पढ़ाई …


Picsart_24-03-22_12-10-21-076
Picsart_24-03-22_12-11-20-925
Picsart_24-03-22_12-08-24-108
Picsart_24-03-22_12-13-02-284

जमुआ/रेम्बा: रेम्बा के दिनेश्वर वर्मा कॉलेज ऑफ वोकेशनल एवं हायर एजुकेशन में झारखंड राज्य खुला विश्वविधालय रांची के अध्ययन केंद्र का उदघाटन राज्यपाल के शैक्षणिक सलाहकार प्रो ई बालागुरु शामी , रांची विश्वविधालय रांची के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा , झारखंड राज्य खुला विश्वविधालय के कुलपति डॉ टी एन साहू , विशेष कार्य पदाधिकारी (विश्वविधालय ) डॉ संजीव राय , झारखंड ओपन यूनीवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ घनश्याम सिंह , डॉ बिंदु विजयकुमार, रिटायर्ड प्रधानाध्यापक श्री दिनेश्वर वर्मा के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए राज्यपाल के एकेडमिक एडवाइजर प्रो ई बालागुरुशामी ने कहा कि ग्रामीण इलाको में दूरस्थ शिक्षा व्यवस्था से बड़ी परिवर्तन आ सकती है ,युवाओं को वोकेशनल कोर्सेज से जोड़ने की जरूरत है । यह बेहद ही पिछड़ा इलाका है ऐसे जगह में उच्च शिक्षण संस्थान की स्थापना एवं संचालन से इस इलाके के हजारों लोग जो शिक्षा से दूर हैं उन्हें शिक्षा से जोड़ा जा सकता है।

रांची विश्विधालय रांची के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि दिनेश्वर वर्मा कॉलेज और हायर एंड वोकेशनल एजुकेशन रेम्बा इस अत्यंत पिछड़े इलाके में बड़ी भूमिका के साथ युवा वर्ग , बेटियों कामकाजियो को ओपन एजुकेशन के माध्यम से उच्च शिक्षा प्रदान कर के हुनरमंद बनाए । झारखंड ओपन यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो टी एन साहू ने संबोधित करते हुए कहा की ओपन यूनिवर्सिटी झारखंड बेहतर ही बेहतर तरीके से स्थापित हो रही है ग्रामीण परिवेश तक इसकी पहुंच स्थापित की जा रही है इसके अंर्तगत कई वोकेशनल कोर्स का संचालन किया जा रहा है जल्द ही ग्रेजुएशन,पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई शुरू कर दी जाएगी । दिनेश्वर वर्मा कॉलेज ऑफ हायर एंड वोकेशनल एजुकेशन को मॉडल एजूकेशन सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा ।

Picsart_24-03-04_04-01-19-666
Picsart_22-05-25_12-04-24-469
Picsart_24-04-04_11-48-44-272
Picsart_23-03-27_18-09-27-716

झारखंड ओपन यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार ने संबोधित करते हुए झारखंड ओपन यूनिवर्सिटी की उपयोगिता इस वर्तमान समय में बताया इन अध्ययन केंद्र के माध्यम से समाज के निचले तबके के लोग भी कम शुल्क में उच्च एवं व्यवसायिक शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे। इस उद्घाटन समारोह का स्वागत संबोधन प्रसिद्ध शिक्षाविद पूर्व प्रधानाध्यापक एवं एन आई एफ ई एस आर के संरक्षक श्री दिनेश्वर वर्मा के द्वारा एवं धन्यवाद इस दौरान नजदीकी जिला परिषद सदस्य प्रभा वर्मा, मुखिया धीरेंद्र मंडल,उच्च विधालय बदडीहा के प्रिंसिपल बैजनाथ महतो एवं अन्य ने अतिथियों का स्वागत किया । ज्ञापन दिनेश्वर वर्मा कॉलेज ऑफ हायर एंड वॉकेशनल एजुकेशन रेम्बा के निदेशक दीनदयाल प्रसाद के द्वारा दिया गया । इस दौरान नजदीकी जिला परिषद सदस्य प्रभा वर्मा, मुखिया धीरेंद्र मंडल,उच्च विधालय बदडीहा के प्रिंसिपल बैजनाथ महतो, नमन इंटरनेशनल स्कूल रेमबा के संरक्षक श्री मितनारायाण प्रसाद, मनोज पांडेय ,सिकंदर वर्मा , रामानंद कुशवाहा एवं अन्य ने अतिथियों का स्वागत किया । इस उद्घाटन समारोह में झारखंड स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी के कोऑर्डिनेटर रवि मौर्य ,श्री केशरी की गरिमामय उपस्तिथि रही एवं उन्हें सम्मानित किया गया । इस उद्घाटन समारोह में समाज के विभिन्न वर्गो के लोगो , जनप्रतिनिधियों ,शिक्षाविद ,पत्रकारों , सामाजिक कार्यकर्ताओं समेत सैकड़ों लोगो की उपस्तिथि रही। इस उद्घाटन समारोह का मंच संचालन नमन इंटरनेशनल स्कूल रेम्बा की शिक्षिका कात्यानी शर्मा ने किया एवं सफल आयोजन में शिक्षक श्री अशोक वर्मा,राज कुमार , कॉर्डिनेटर संदीप कुमार , सुजाता कुमारी एवं अन्य कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

-Advertisment-

15 Dec Giridih Views
Stepping Smiles
Picsart_23-02-13_12-54-53-489
Picsart_24-02-06_09-30-12-569
Picsart_22-02-04_22-56-13-543


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page