Independence Day 2023: पीएम मोदी ने 10वीं बार लाल किले पर फहराया तिरंगा, पढें उनकी भाषण की मुख्य बातें..


Picsart_24-03-22_12-10-21-076
Picsart_24-03-22_12-11-20-925
Picsart_24-03-22_12-08-24-108
Picsart_24-03-22_12-13-02-284

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से 77 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्र को संबोधित किया । उन्होंने लगातार 10 वीं बार इस ऐतिहासिक प्राचीर पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया । इसके बाद 21 तोपों की सलामी दी गई । इससे पहले , लाल किला पहुंचने पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया । लाल किला पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री ने सलामी गारद का निरीक्षण किया । पीएम मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र और अब जनसंख्या के मामले में भी अग्रणी देश । इतना बड़ा देश , मेरे परिवार के 140 करोड़ सदस्य आज स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं । मैं भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपना योगदान देने वाले सभी बहादुरों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं । नीचे पीएम के भाषण की मुख्य बातें पढ़ें

पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण की मुख्य बातें

◆ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से कहा : देश की आजादी की जंग में जिन लोगों ने योगदान और बलिदान दिया , त्याग किया , उन सबको नमन करता हूं । पीएम मोदी ने कहा कि इस बार प्राकृतिक आपदा ने देश के अनेक हिस्सों में अकल्पनीय संकट पैदा किए हैं , जिन परिवारों ने इनका सामना किया , उनके प्रति संवेदना प्रकट करता हूं , केंद्र और राज्य सरकार मिलकर संकट से निपटेंगे , प्रगति के रास्ते पर आगे बढ़ेंगे । 

◆ प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले की प्राचीर से कहा कि पिछले दिनों में मणिपुर में हिंसा का दौर चला , मां बेटियों के सम्मान के साथ खिलवाड़ हुआ , लेकिन अब शांति बहाल हो रही है और शांति से ही समाधान निकलेगा । 

◆ प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अमृतकाल के इस कालखंड में हम जो करेंगे , जो कदम उठाएंगे , जितना त्याग करेंगे , तपस्या करेंगे , उसका आने वाले एक हजार साल पर प्रभाव होगा । भारत से जो प्रकाशपुंज उठा है उसमें विश्व को ज्योति नजर आ रही है । मैं पिछले 1000 वर्षों की बात इसलिए कर रहा हूं क्योंकि मैं देख रह कि देश के सामने एक बार फिर अवसर है । अभी हम जिस युग में जी रहे हैं इस युग में हम जो करेंगे , जो कदम उठाएंगे और एक के बाद एक जो निर्णय लेंगे , वह स्वर्णिम इतिहास को जन्म देगा ।

◆ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज हमारे पास जन सांख्यिकी , लोकतंत्र और विविधता है , ये तीनों मिलकर देश के सपनों को साकार करने की क्षमता रखते हैं । 

◆ प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज मेरे युवाओं ने दुनिया के पहले तीन स्टॉर्टअप इकोसिस्टम में भारत को स्थान दिलाया है । 

◆ प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि किसान भाइयों का पुरुषार्थ है कि आज देश कृषि के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है ।

◆ प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश में अवसरों की कमी नहीं है , जितने अवसर की जरूरत होगी , उतने अवसर निकाले जायेंगे ।

◆ प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत का सबसे बड़ा सामर्थ्य बना है विश्वास , सरकार के प्रति जन जन का विश्वास और विश्व का भारत के प्रति विश्वास । 

◆ प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बदलते हुए विश्व को आकार देने में आज 140 करोड़ देशवासियों का सामर्थ्य नजर आ रहा है , आप निर्णायक मोड़ पर खड़े हैं।

◆ पीएम मोदी ने कहा कि स्थिर सरकार चाहिए , पूर्ण बहुमत वाली सरकार चाहिए और 30 साल के अनिश्चितता के कालखंड के बाद देश के लोगों ने एक स्थिर सरकार दी, 2014 और 2019 में एक पूर्ण बहुमत वाली , स्थिर सरकार बनाई तो मोदी में सुधार की हिम्मत आई । 

◆ प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब आपने एक मजबूत सरकार ‘ फार्म ‘ ( गठित ) की तो मोदी ने ‘ रिफॉर्म ‘ ( सुधार ) किया , नौकरशाही ने ‘ परफॉर्म ‘ ( अच्छा काम ) किया तथा ता जुड़ गई तो ‘ ट्रांसफार्म ‘ ( बदलाव ) हुआ । 

◆ प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विश्वभर में भारत की चेतना के प्रति विश्वास पैदा हुआ है , मेरी सरकार और मेरी देशवासियों का मान राष्ट्र प्रथम ‘ के वाक्य से जुड़ा है । हमने सहकार से समृद्धि का रास्ता अपनाया है । 

◆ पीएम मोदी ने कहा कि जब देश आर्थिक रूप से समृद्ध होता है , तब केवल देश की तिजोरी ही नहीं भरती है बल्कि देश का सामर्थ्य भी बढ़ता है । मैं तिरंगे को साक्षी मानकर अपने देशवासियों को 10 साल का हिसाब दे रहा हूं ।

◆ प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम विश्वकर्मा जयंती के मौके पर ‘ विश्वकर्मा योजना शुरू करेंगे । सरकार अगले महीने पारंपरिक कौशल वाले लोगों के लिए 13,000 से 15,000 करोड़ रुपए के आवंटन के साथ विश्वकर्मा योजना शुरू करेगी।

◆ प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम देश में 25 हजार जन औषधि केंद्र बनाने के लक्ष्य को लेकर काम करेंगे । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2014 में जब हम सत्ता में आए तो वैश्विक आर्थिक व्यवस्था में हम 10 वें स्थान पर थे । आज 140 करोड़ भारतीयों के प्रयास से हम वैश्विक आर्थिक व्यवस्था में पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं । यह ऐसे ही नहीं हुआ जब भ्रष्टाचार के राक्षस ने देश को अपनी गिरफ्त में ले लिया था तब हमने इसे रोका और एक मजबूत अर्थव्यवस्था बनाई । 

◆ पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत को G20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी का अवसर प्राप्त हुआ है । बीते वर्ष में जिस प्रकार भारत के कोने – कोने में G20 के अनेक आयोजन हुए , उससे दुनिया को भारत के सामान्य जन के सामर्थ्य , भारत की विविधता का परिचय हुआ है । 

◆ प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज दुनिया महंगाई की समस्या से जूझ रही है , हम जब सामान बाहर से मंगाते हैं तब महंगाई भी आती है , देश में महंगाई का बोझ कम से कम हो , इस दिशा में हमारा प्रयास जारी रहेगा ।

Picsart_24-03-04_04-01-19-666
Picsart_22-05-25_12-04-24-469
Picsart_24-04-04_11-48-44-272
Picsart_23-03-27_18-09-27-716

◆ प्रधानमंत्री ने कहा कि यह मोदी की गारंटी है कि अगले पांच साल में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा ।

◆ प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज देश में आतंकी हमलों में कमी आई है , नक्सली घटनाएं बीती बात हो गई हैं । 

◆ प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कोविड महामारी के बाद एक नयी वैश्विक व्यवस्था , एक नया भू राजनीतिक समीकरण बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है । 

◆ प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमें संतुलित विकास पर बल देना है , क्षेत्रीय अकांक्षाओं को पूरा करना है । हमें संतुलित विकास पर बल देना है , क्षेत्रीय आकांक्षाओं को पूरा करना है।  

◆ प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले की प्राचीर से कहा कि हम जिन योजनाओं का शिलान्यास करते हैं , उनका उद्घाटन भी करते हैं , इन दिनों जिन योजनाओं का शिलान्यास कर रहा हूं , उसका भी उद्घाटन करना आपने ( जनता ने ) हमारे लिए रख छोड़ा है । यह काम करने वाली सरकार है , यह नया भारत है .. यह भारत न रुकता है , न हांफता है । · 

◆ पीएम मोदी ने कहा कि आज झुग्गी – झोपड़ी से निकले बच्चे दुनिया में पराक्रम दिखा रहे हैं , छोटे – छोटे गांव , कस्बे के नौजवान , हमारे बेटे – बेटियां आज कमाल दिखा रहे हैं । पीएम मोदी ने कहा कि हमारा लक्ष्य अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाना , लोगों को सशक्त बनाना और भारत को विकसित देश बनाना है ।

◆ पीएम मोदी ने कहा कि हमने पीएम किसान सम्मान निधि के माध्यम से ढाई लाख करोड़ रुपये किसानों के खातों में जमा किए , हर घर में शुद्ध पानी पहुंचाने के में लिए हमने जल जीवन मिशन पर 2 लाख करोड़ रुपये खर्च किए हैं । 

◆ प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत हमने 70 हजार करोड़ रुपये खर्च किए हैं ताकि गरीब को दवाई मिले , उनका अच्छे से इलाज हो , हमने पशुधन को बचाने के लिए करीब 15 हजार करोड़ रुपये टीकाकरण पर लगाये हैं । 

◆ प्रधानमंत्री मोदी ने स्वयं सहायता समूहों की सराहना करते हुए कहा कि सरकार का लक्ष्य दो करोड़ ‘ लखपति दीदी ‘ बनाने का है ।

◆ प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारे देश के युवाओं ने दुनिया के पहले 3 स्टार्टअप इकोसिस्टम में भारत को स्थान दिलाया और भारत के इस सामर्थ्य को देखकर विश्व के युवाओं को आश्चर्य हो रहा है । 

◆ प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमें तीन बुराइयों भ्रष्टाचार , परिवारवाद और तुष्टीकरण के खिलाफ पूरे सामर्थ्य के साथ लड़ना है ।

◆ प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारी नीतियां स्पष्ट हैं , नीयत पर कोई सवालिया निशान नहीं है लेकिन मुद्दे हैं जिस पर मैं लाल किले की प्राचीर से देश की जनता से मदद तथा आशीर्वाद मांग रहा हूं ।

◆ प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमें ऐसा भारत बनाना है जो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का था , स्वतंत्रता सेनानियों का था , वीरांगनाओं का था। 

◆ पीएम ने कहा कि वर्ष 2047 के सपनों को साकार करने का सबसे महत्वपूर्ण काल अगले पांच साल हैं । 

◆ प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश में रेल आधुनिक हो रही है तो वंदे भारत ट्रेन भी आज देश में चल रही है , गांव – गांव पक्की सड़कें बन रही हैं तो इलेक्ट्रिक बसें , मेट्रो की रचना भी आज देश में हो रही है । आज गांव गांव तक इंटरनेट पहुंच रहा है । 

◆ प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारे देश में 25 साल से चर्चा हो रही थी कि नई संसद बने , लेकिन यह मोदी है । समय से पहले नई संसद बन गई , यह काम करने वाली सरकार है , निर्धारित लक्ष्यों के साथ काम करने वाली सरकार है । 

◆ प्रधानमंत्री मोदी ने वर्ष 2047 में जब देश आजादी के 100 साल का जश्न मना रहा होगा तब भारत का तिरंगा विकसित भारत का तिरंगा झंडा बने।

◆ प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 2014 में हम वैश्विक अर्थव्यवस्था में 10 वें नंबर पर थे , आज 140 करोड़ देशवासियों का पुरुषार्थ रंग लाया और हम विश्व की 5 वीं अर्थव्यवस्था बन चुके हैं , यह ऐसे ही नहीं हुआ है , हमने लीकेज बंद किया , मजबूत अर्थव्यवस्था बनाई , गरीब कल्याण के लिए ज्यादा से ज्यादा धन खर्च करने का प्रयास किया ।

-Advertisment-

15 Dec Giridih Views
Stepping Smiles
Picsart_23-02-13_12-54-53-489
Picsart_24-02-06_09-30-12-569
Picsart_22-02-04_22-56-13-543


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page