लंगटा बाबा कॉलेज में आज दिनांक 17/08/2023 को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तहत विभावि हजारीबाग 11/08/2023के आलोक में सात दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन गोद लिए हुए गांव गोपीडीह में दिनांक 17/08/2023 से 23/082023 तक विशेष शिविर लगाने की अनुमति प्रदान की गई है। इस कार्यक्रम का पहला दिन मुख्य अतिथि-प्राचार्य प्रो कमलनयन सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।मंच संचालन एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो भुनेश्वर राम ने किया तथा कार्यक्रम को नया रूप दिया। प्राचार्य ने कहा एनएसएस के युवाओं से ही समाज का कल्याण और भविष्य उज्जवल हो सकता है। कार्यक्रम में प्राध्यापक गण के साथ एनएसएस स्वयंसेवकों में पवन कुमार ने अपने गिटार से स्वागत गीत तथा देशभक्ति गीत गाकर कार्यक्रम को उद्घाटन किया गया।साथ ही स्वयंसेवक संतोष पासवान और राहुल ने राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में बताया कार्यक्रम में टेक्निकल पर्सन चंदन कुमार,संतोष कुमार, राहुल कुमार, आनंद, दिब्यायीनी, सिंधु प्रियंका,नूर, अरबाज, सचिन, रानी, स्वीटी स्मृति आदि उपस्थित हुए।
-Advertisment-
गिरिडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरें और समाज से जुड़े सभी पहलुओं को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उद्देश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।