गिरिडीह:- आज दिनांक 17.08.2023 को 33-डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर अनुमंडल कार्यालय, डुमरी में अंतिम दिन नाम निर्देशन प्रपत्रों की बिक्री की गई। इस दौरान निर्धारित समय 11ः00 बजे पूर्वाह्न से लेकर 03ः00 बजे अपराह्न तक निर्देशन प्रपत्र की बिक्री शून्य रही। जबकि पूर्व के निर्धारित तिथियों में कुल 08(आठ) नाम निर्देशन प्रपत्रों की बिक्री की गई।
इसके अलावा नाम निर्देशन प्रपत्रों को दाखिल करने हेतु निर्धारित तिथि में से आज अंतिम तिथि में समय 11ः00 बजे पूर्वाह्न से 03ः00 बजे अपराह्न तक कुल 05 (पांच) अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन प्रपत्र दाखिल किया गया।
नाम निर्देशन प्रपत्रों को दाखिल करने वाले 05 (पांच) अभ्यर्थियों के नाम निम्नलिखित हैं: –
1. 02 सेट में जे0एम0एम0 पार्टी से बेबी देवी, पतिः जगरनाथ महतो, ग्रामः अलारगो, पोस्टः भण्डारीदह, थानाः चन्द्रपुरा, जिलाः बोकारो
2. 04 सेट में आजसू पार्टी से यशोदा देवी, पतिः दामोदर प्रसाद महतो, ग्रामः तुईयो, पोस्टः इसरी बाजार, जिलाः गिरिडीह
3. 01 सेट में निर्दलीय से रोशनलाल तुरी, पिताः जीवलाल तुरी, ग्रामः कंजकिरो, पोस्टः कंजकिरो, थानाः पेंक नारायणपुर, जिलाः बोकारो
4. 01 सेट में झारखण्ड पीपुल्स पार्टी से बैजनाथ महतो, पिताः रामेश्वर महतो, ग्रामः डुमरी, पोस्टः डुमरी, जिलाः गिरिडीह
5. 01 सेट में निर्दलीय से लैलुन निशा, पतिः अब्दुल मोबीन, ग्रामः हसैन नगर, पोस्टः इसरी बाजार, जिलाः गिरिडीह
अंततः नाम निर्देशन प्रपत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि तक कुल 08(आठ) उम्मीदवारों के द्वारा अपना नामांकन पर्चा भरा गया।
-Advertisment-
गिरिडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरें और समाज से जुड़े सभी पहलुओं को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उद्देश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।