JCERT द्वारा झारखंड बोर्ड के कक्षा 10वीं और 12वीं की मॉडल सेट किया जारी, यहां से करें डाउनलोड


Picsart_24-03-22_12-10-21-076
Picsart_24-03-22_12-11-20-925
Picsart_24-03-22_12-08-24-108
Picsart_24-03-22_12-13-02-284

रांची : जैक बोर्ड से मैट्रिक और इंटर की परीक्षा देने वालों के लिए अच्छी खबर है . दरअसल , JCERT ने बोर्ड एग्जाम की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए पहला मॉडल सेट प्रश्न पत्र तैयार कर झारखंड एकेडमिक कौंसिल ने अपने ऑफिसियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है . प्रश्न पत्र का पैटर्न पूरी तरह मुख्य परीक्षा के तर्ज पर तैयार किया गया है .

यहाँ से करें डाउनलोड

नीचे दिए गए लिंक से झारखंड बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट से मॉडल सेट प्रश्न डाउनलोड कर सकते हैं।

Link: https://jacexamportal.in/

ज्ञात हो कि जैक ने परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है . छह फरवरी से मैट्रिक व इंटर की परीक्षाएं शुरू होंगी . 26 फरवरी तक मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी . जबकि प्रैक्टिकल परीक्षा का आयोजन 29 फरवरी से 12 मार्च 2024 तक होगा . एडमिट कार्ड 25 जनवरी 2024 से जैक बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकेगा .

-Advertisment-

15 Dec Giridih Views
Stepping Smiles
Picsart_23-02-13_12-54-53-489
Picsart_24-02-06_09-30-12-569
Picsart_22-02-04_22-56-13-543

 

पहली पाली में मैट्रिक की परीक्षा

बता दें कि पहली पाली में मैट्रिक की परीक्षा आयोजित की जाएगी . सुबह 9:45 बजे से दोपहर 1:05 तक परीक्षा होगी . दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की परीक्षा होगी . ये परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम के 5:20 बजे तक चलेगी . 26 फरवरी तक ये परीक्षाएं चलेंगी . झारखंड अधिविद्य परिषद ( जैक बोर्ड ) ने इसकी डेटशीट जारी कर दी है . वहीं 10 वीं और 12 वीं दोनों का रिजल्ट जून के दूसरे सप्ताह तक जारी कर दिया जाएगा .

मॉडल सेट प्रश्न पत्र को सॉल्व करना क्यों है जरूरी

जैक बोर्ड की आगामी वार्षिक परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र छात्राओं को मॉडल सेट प्रश्न पत्र को सॉल्व जरूरी है . क्योंकि इससे एग्जाम की पैटर्न को समझने में आसानी होती है . साथ ही साथ इस मॉडल सेट के जरिये अपनी तैयारियों को परखने का मौका होता है . बता दें कि मॉडल प्रश्न पत्र को विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा तैयार कराया जाता है . जिससे डायरेक्ट बहुत सारे प्रश्न आपके एग्जाम में पूछे जाते हैं . इससे परीक्षा में बेहतर अंक लाने में मदद मिलती है .


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page