जनजाति सुरक्षा मंच की डी – लिस्टिंग महारैली के लिए गिरिडीह से दुमका के लिए रवाना…


IMG-20240727-WA0000-1
Picsart_23-03-27_18-09-27-716

आज दिनांक 16-12-2023 को जनजाति सुरक्षा मंच की डी-लिसटिंग महारैली बड़ा चौक ,गिरिडीह से दुमका रवाना की गई। जिसमे जिले के डुमरी , पीरटांड ,गांडेय से हजारों की संख्या में जनजाति सुरक्षा मंच के लोग बस से दुमका रवाना हुए ।

मंच की मांग की कि अनुसूचित जनजाति से जो लोग दूसरे अन्य धर्म की में चले जाते हैं उन्हे जनजाति आरक्षण एवं सूची से बाहर किया जाए । वनवासी कल्याण केंद्र के अध्यक्ष बिनोद केशरी ने कहा कि जनजाति पुरखों की संसकृति हीजनजातियो का संवैधानिक अधिकार है । कोडरमा सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव ने कहा कि धरमांतरित जनजाति को आरक्षण सूची से हटाया जाये । मंच की मांग है कि 1970 ईस्वी से डी- लिसटिंग बिल जो संसद मे लंबित है को पारित कराना है । 5% धरमांतरित लोग मूल जनजाति की 70% आरक्षण का जो लाभ ले रहे है ,यह सबसे बडा अन्याय है।

इस महारैली को सफल बनाने में वनवासी कल्याण केंद्र के अध्यक्ष श्री बिनोद केशरी , जिला सचिव अमित श्री वास्तव , निशांत शर्मा , प्रवीण मिश्रा ,भुनेशवर राज ,अमित रंजन , ग्रीष्म भगत , शिवलाल बेसरा , रामलाल मुरमू , बिरजु मुरमू ,नीलकंठ मल्लाह , बबली देवी , सुनीता देवी ,सूरजमणी मुरमू ,बसंती देवी का बहुत ही सराहनीय योगदान रहा ।

-Advertisment-

Picsart_23-02-13_12-54-53-489
Picsart_22-02-04_22-56-13-543
Picsart_24-02-06_09-30-12-569
Picsart_24-03-22_12-08-24-108
Picsart_24-03-22_12-11-20-925
Picsart_24-03-22_12-10-21-076


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page