जिले के सभी महाविद्यालय तथा हॉस्टलों में आजसू छात्र संघ ने चलाया हस्ताक्षर अभियान


IMG-20240727-WA0000-1
Picsart_23-03-27_18-09-27-716

आज दिनांक 12/02/2024 को गिरिडीह महाविद्यालय गिरिडीह में तथा विभिन्न हॉस्टलों में जाकर आजसू छात्रसंघ के द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसमें बताया गया कि पिछला 28 जनवरी को जेएसएससी सीजीएल का एग्जाम हुआ था लेकिन जो एग्जाम करवाने में 8 साल लगाया था उसे रद्द करने में 8 घंटे भी नहीं लगा था इससे सैकड़ो छात्रों का भविष्य खराब हुई थी किसी तरह छात्र तैयारी करते हैं लेकिन उसे जब पता चलता है कि कुछ अधिकारियों और सरकार के नुमाइंदों के द्वारा ऊंची रकम में सीट ही खरीद लिया जाता है और परीक्षा से पहले ही पेपर को लीक कर दिया जाता है तो छात्रों को अपना भविष्य अंधकारमय लगने लगता है और जब छात्र इसका लोकतांत्रिक तरीके से विरोध प्रदर्शन करता है तो छात्रों के ऊपर ही एफआईआर कर दिया जाता है इसी को लेकर आज आजसू छात्र संघ पूरे राज्यभर में आंदोलन कर रही है आज सभी जिलों में हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है इसके बाद कल सभी जिलों में मसाल जुलूस निकाल के प्रदर्शन किया जाएगा।

Picsart_24-03-04_04-01-19-666
Picsart_22-05-25_12-04-24-469
Picsart_24-04-04_11-48-44-272

जिला अध्यक्ष अमित यादव ने बताया कि प्रदेश के दिशा निर्देशों अनुसार आज हम लोगों ने हस्ताक्षर अभियान चलाया है इसमें छात्रों का भरपूर सहयोग मिला है छात्रों के बीच एक भयंकर गुस्सा सरकार के खिलाफ नज़र आ रहा है आजसू छात्र संघ के द्वारा तीन सूत्री मांग किया जा रहा है जिसमें पहली मांग जेएसएससी सीजीएल पेपर लीक की सीबीआई जांच हो,दूसरी मांग जेएसएससी के अध्यक्ष सहित सभी अधिकारियों को अभिलंब हटाया जाए और तीसरी मांग हम लोग का हैं कि लोकतांत्रिक तरीके से विरोध करें अभ्यर्थियों सहित छात्र प्रतिनिधियों पर किया गया केस वापस लिया जाए जिला प्रभारी विनोद रजक ने बताया कि आजसू छात्रसंघ हमेशा से छात्र हित में काम करते आ रही है छात्र हित के लिए और झारखंड हित के लिए जब-जब जरूरत पड़ेगी हम लोग पुरजोर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे अगर यह सभी हमारी मांगे पूरी नहीं की जाती है तो हम लोग चरमबद्ध तरीके से आगे भी अपना आंदोलन जारी रखेंगे मौके पर आजसू जिला अध्यक्ष अमित यादव,जिला प्रभारी विनोद रजक,वरीय उपाध्यक्ष तनवीर हसन,उपाध्यक्ष राजेश स्वर्णकार, सचिव अक्षय यादव छोटू, यादव उमेश,यादव संदीप चौधरी, जितेंद्र महतो आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

-Advertisment-

Picsart_23-02-13_12-54-53-489
Picsart_22-02-04_22-56-13-543
Picsart_24-02-06_09-30-12-569
Picsart_24-03-22_12-08-24-108
Picsart_24-03-22_12-11-20-925
Picsart_24-03-22_12-10-21-076


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page