लोकसभा चुनाव की जीत आने वाले विधानसभा चुनाव का ट्रेलर; अगर मथुरा महतो गिरिडीह से नही जीते, तो समझे की न तो सोनू आने वाले है और न ही INDIA गठबंधन की सरकार: सुदिव्य कुमार सोनू


Picsart_24-03-22_12-10-21-076
Picsart_24-03-22_12-11-20-925
Picsart_24-03-22_12-08-24-108
Picsart_24-03-22_12-13-02-284

गिरिडीह:- गिरिडीह लोकसभा सीट में जीत के आत्ममंथन को लेकर बुधवार को उत्सव उपवन में जेएमएम की महत्पूर्ण बैठक हुई। बैठक में सूबे की मंत्री बेबी देवी, राज्य सभा के नवनिर्वाचित सांसद Dr सरफराज अहमद, गिरिडीह लोकसभा के संभावित प्रत्याशी और टुंडी विधायक मथुरा महतो, सदर विधायक सूदिव्य कुमार सोनू के साथ जेएमएम जिला अध्यक्ष संजय सिंह शामिल हुए। इस दौरान बैठक में सभी नेताओ और कार्यकर्ताओं ने अपने अपने विचार रखे।

लेकिन जेएमएम के इस महत्पूर्ण आत्ममंथन बैठक में सदर विधायक सोनू ने अपने चिरपरिचित अंदाज में गिरिडीह के एनडीए सांसद सी पी चौधरी पर जमकर शब्दों के जहरीले बाण छोड़ने में कोई देर नहीं की उनहोने, कहा की जिन सांसद को दिल्ली, रामगढ़ और रांची से फुर्सत नहीं, तथा पांच साल में जिसने गिरिडीह की तरफ सही से देखने का वक्त तक नहीं निकाला। अब उन्हें दूसरी बार भाजपा गठबंधन धर्म का पालन करते हुए एनडीए से चुनाव लड़ा रही है। हालात साफ है आजसू नेता और गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी के नाम पर गिरिडीह के भाजपा मतदाता भी घरों से निकलने में परहेज करेंगे। ऐसे में इसका पूरा फायदा जेएमएम के एक एक कार्यकर्ता को उठाना है, और भाजपा मतदाता को इंडी गठबंधन के प्रत्याशी मथुरा महतो के लिए समर्थन दिलाना हैं। अगर जेएमएम और इंडी गठबंधन के साथी इसमें सफल हो गए, तो मथुरा महतो को गिरिडीह का सांसद बनाने से कोई नही रोक सकता। सदर विधायक सोनू ने इस दौरान लोकसभा चुनाव को कुछ महीनो बाद होने वाले विधानसभा चुनाव का ट्रेलर बताते हुए कहा की अगर लोकसभा चुनाव में मथुरा महतो नही जीत पाएं, तो समझ ले राज्य में दूसरी बार जेएमएम और इंडी गठबंधन की सरकार नही बनने वाली, और न ही वो खुद भी विधानसभा सदन जाने वाले है।

Picsart_24-03-04_04-01-19-666
Picsart_22-05-25_12-04-24-469
Picsart_24-04-04_11-48-44-272
Picsart_23-03-27_18-09-27-716

सदर विधायक सोनू ने इस दौरान बैठक में मौजूद जेएमएम कार्यकर्ताओं में उत्साह भरते हुए कहा की जेएमएम और इंडी गठबंधन के एक एक कार्यकर्ता सिर्फ अपने बूथों में वोट दिलाने का कसम खा ले,इसके बाद गिरिडीह लोकसभा सीट से मथुरा महतो की जीत दर्ज कराने से कोई नही रोक सकता। इधर आत्ममंथन बैठक के दौरान राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद ने कहा की गिरिडीह लोक सभा की जीत सुनिशचित करने के लिए हम सभी को, ग्राउंड लेबल पर जी जान से काम करने की जरूरत है।

इधर बैठक को टुंडी विधायक सह गिरिडीह लोकसभा के संभावित प्रत्याशी मथुरा महतो ने भी संबोधित किया। बैठक में अजीत कुमार पप्पू, प्रमिला मेहरा, गीता हाजरा, शाहनवाज अंसारी, सईद अख्तर, रॉकी सिंह, राकेश रंजन, टुन्ना सिंह, कुमार गौरव समेत कई नेता और ढेरो कार्यकर्ता शामिल हुए।

-Advertisment-

15 Dec Giridih Views
Stepping Smiles
Picsart_23-02-13_12-54-53-489
Picsart_24-02-06_09-30-12-569
Picsart_22-02-04_22-56-13-543


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page