घर बैठे सिर्फ 1 मिनट में चमचमती PVC वोटर ID ऑर्डर करे: इलेक्शन कमीशन दे रहा फ्री में चेंज करने का मौका, लिंक से जानें तरीका


अगर आपके पास भी साल पुराना Voter id card हैं ,जो या तो फट गया होगा या फिर उसपर लिखे हुए अक्षर धूंधले पड़ चुके होंगे ये तो ये  ख़बर आपके लिए बेहद ही लाभदायक होगा, जानकारी हो की देश में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। वोट देने के लिए सबसे जरूरी चीज है वोटर आईडी कार्ड।

पांच साल उसे संभालकर रखना और फिर एक- दो बार उसका उपयोग करना होता है, लेकिन आप में से बहुतों के पास सालों पुराना वोटर आईडी कार्ड होगा। जो फट गए होंगे या उसपर लिखे गए डिटेल्स अब मिटने लगे होंगे, इस स्तिथ में आप वोट किसे देंगे ?  तो चिंता की बात नही दरसलइ लेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने वोटर्स को फोन के जरिए घर बैठे पुराने वोटर आईडी कार्ड को नए PVC वोटर कार्ड में बदलने का ऑप्शन मुहैया कराया है।

विज्ञापन

यह प्रक्रिया पूरा करने के लिए कुछ स्टेप्स को फॉलो कर घर बैठे आप अपने  pvc voter id card मंगवा सकते हैं।

Step 1 

सबसे पहले अपने फोन से गूगल खोले और सर्च बार पर वोटर सर्विस पोर्टल लिखना हैं और सर्च करना हैं।

Step 2

पोर्टल खुलने के बाद साइनअप कर अपना सटीक डिटेल्स डाले कर continue पर क्लिक करें।

Step 3

डिटेल्स डालने के बाद फॉर्म 8 वाला ऑप्शन को चुने,उसके बाद वोटर नंबर को चुने।

Step 4

आईडी कार्ड के डिटेल्स चेक कर ओके करे,इश्यू ऑफ रिप्लेसमैनेट के ऑप्शन को चुने।

Step 5

इसके बाद ए,बी,और सी की डीटिल्स चेक कर नेक्स्ट पर क्लिक करें ,नए वोटर कार्ड के लिए 2nd या फिर 3rd  ऑप्शन को चुने।

Step 6 ऑप्शन डी में करंट लोकेशन डालकर ,ऑप्शन e में करेक्ट कैप्चा डालकर सबमिट करें।

Step 7

इसके बाद वोटर कार्ड के डीटल्स दुबारा चेक कर सबमिट पर क्लिक करें दे।

अब जेनरेट हुए रेफरेंस नंबर से अपने वोटर आईडी की स्तिथ को ट्रैक भी कर सकते हैं, इस कुछ दिन बाद ओके एड्रेस पर चमचमाती रंगीन पीवीसी वोटर आईडी कार्ड आपके घर आ जायेगा।

इसी तरह की इनफॉर्मेटिव खबरों को पढ़ने के लिए हमें सब्सक्राइब करें


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page