गिरिडीह जिले के ग्राम पंचायत खरसान के बाल मित्र ग्राम झाराढाब में अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला एवं बालिका सशक्तिकरण को लेकर परिचर्चा का आयोजन किया गया।
परिचर्चा में शामिल ग्राम पंचायत खरसान की मुखिया राजिया खातून ने कहा कि सबसे पहले हम अपने पूरे पंचायत के तरफ से कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेंस फाउन्डेशन को तहे दिल से धन्यवाद देती हूं जो की हम महिलाओं के लिए हमारे पंचायत में कार्यक्रम आयोजित किया हम अभी तक अंतर राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम को अखबारों और टीवी में देखते आ रहे थे आज हमारे देश में हम महिलाओं को आधा हक अधिकार है पर अब पूर्ण यकीन हो गया है की हमलोग को जो अधिकार है ओ अब पूर्ण रूपेण मिल रहा है ।
खरसान पंचायत की उपमुखिया चिंता देवी ने कही की आज जो हम महिलाओ को हर कार्य में कदम से कदम मिलाकर चलने की जरूरत है हमे लोग अब घर के चौखट तक न रखे हम लोगो भी हर कार्य को कर सकते है आज के समय में यहां साबित हो रहा है की आज के समय में खरसान पंचायत में मुखिया और उपमुखिया दोनो ही महिला है । हमारे बच्चियों में में अंनत प्रतिभा है उसे निखारने की जरूरत है खास कर आज हम सब यह शपथ लेते है की बच्चो का बाल विवाह कदापि नहीं करेंगे ।
सेविका डोली कुमारी ने कही की इस पावन अवसर पर हम सब शपथ लेते है की हम अपने बच्चो का बाल विवाह नहीं करेंगे और न ही बाल विवाह होने देंगे ।
अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में बाल मित्र ग्रामों में बेहतर कार्य करने वाले महिलाओं एवं बालिकाओं को अतिथियों के द्वारा शॉल देकर उन्हें सम्मानित किया गया।
महिलाओं एवं बालिकाओं ने बाल विवाह, बाल मजदूरी, बाल यौन हिंसा को समाप्त करने, बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने एवं उनका सर्वागीण विकास सुनिश्चित करने की शपथ भी लिया।
परिचर्चा में बाल मित्र ग्राम हरिजन टोला , झाराढाब , किसनपुर , निमाडीह , खरसान , लोहरटोली लालकीमाटी , गदर , नावाडीह और चक की महिलाएं एवं किशोरियां शामिल हुईं ।साथ ही कस्तूरबा विद्यालय माल्डा , गदर , पिहरा , खंभरवा और तिसरी प्रखण्ड के दर्जनों बाल मित्र ग्रामों में परिचर्चा आयोजन किया गया ।
मौके पर कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेंस फाउन्डेशन से अमित कुमार , भीम चौधरी , श्रीराम कुमार खरसान पंचायत मुखिया राजिया खातून , उपमुखिया चिंता देवी , सेविका डोली कुमारी , अनिता देवी सहिया मोनिका देवी , शिक्षिका रीना देवी , पुर्व पंचायत समिति सदस्य जय प्रसाद , मुखिया प्रतिनिधि मकसूद आलम , समाज सेवी भोला यादव आदि उपस्थित थे ।
-Advertisment-
गिरिडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरें और समाज से जुड़े सभी पहलुओं को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उद्देश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।