SBI ने इस कार्ड HOLDERS को किया निराश,अब इन सुविधाओं को 1 अप्रैल से करने जा रही बंद…..


बैंक समय– समय पर अपने नियमों में बदलाव करता रहते हैं,अब एसबीआई ने अपने एक नियम मैं बदलाव कर दिया हैं जिससे खाताधारक काफी हद तक निराश हैं,

दरसल SBI Credit Card Rules में बदलाव किए गए हैं ,अगर आपके पास भी एसबीआई का क्रेडिट कार्ड (SBI Credit Card) है आपके लिए बुरी खबर है. एसबीआई ने क्रेडिट कार्ड यूजर को बड़ा झटका दिया है. एसबीआई कार्ड की तरफ से क्रेडिट कार्ड (SBI Credit Card news) के नियमों में कई बड़े बदलाव किए गए हैं. नए नियम 1 अप्रैल 2024 (1 April 2024) से लागू हो जाएंगे. एसबीआई ने ग्राहकों को बताया है कि 1 अप्रैल से रेंट पेमेंट पर कोई भी रिवॉर्ड प्वाइंट नहीं दिया जाएगा.

Picsart_24-03-22_12-10-21-076
Picsart_24-03-22_12-11-20-925
Picsart_24-03-22_12-08-24-108
Picsart_24-03-22_12-13-02-284

एसबीआई की तरफ से जारी किए गए सर्कुलर के मुताबिक, कुछ क्रेडिट कार्ड पर ये नियम 1 अप्रैल से लागू हो जाएगा और कुछ क्रेडिट कार्ड पर ये नियम 15 अप्रैल से लागू होगा.

इन कार्ड पर 1 अप्रैल से नहीं मिलेंगे रिवॉर्ड प्वाइंट

आइए आपको बताते हैं एसबीआई के किन कार्ड्स पर 1 अप्रैल से रिवॉर्ड प्वाइंट नहीं मिलेंगे… SBI कार्ड एलीट, SBI कार्ड एलीट एडवांटेज SBI कार्ड पल्स, सिंपलीक्लिक SBI कार्ड, सिंपलीक्लिक एडवांटेज, SBI कार्ड एसबीआई कार्ड प्राइम, एसबीआई कार्ड प्राइ एडवाजेट SBI कार्ड प्लैटिनम, एसबीआई कार्ड प्राइम प्र एसबीआई कार्ड शौर्य सिलेक्ट, एसबीआई कार्ड प्लैटिनम एडवांटेज, डॉक्टर एसबीआई गोल्ड एसबीआई कार्ड, गोल्ड क्लासिक एसबीआई कार्ड, गोल्ड डिफेंस एसबीआई कार्ड, गोल्ड और मोर एम्प्लॉइ एसबीआई कार्ड, गोल्ड और मोर एडवांटेज एसबीआई कार्ड, गोल्ड और मोर एसबीआई कार्ड, सिंपलीसेव एसबीआई कार्ड का नाम भी लिस्ट में शामिल है.

किन कार्ड पर 15 अप्रैल से नहीं मिलेंगे रिवॉर्ड प्वाइंट्स

इसके अलावा एसबीआई के कुछ कार्ड्स पर 15 अप्रैल से रिवॉर्ड प्वाइंट नहीं मिलेंगे. इस लिस्ट में एयर इंडिया एसबीआई प्लैटिनम कार्ड, एयर इंडिया एसबीआई सिग्नेचर कार्ड, एफबीबी स्टाइलअप एसबीआई कार्ड, सेंट्रल एसबीआई कार्ड, सेंट्रल एसबीआई कार्ड सिलेक्ट, नेचर बास्केट एसबीआई कार्ड, आदित्य बिड़ला एसबीआई कार्ड चयन, बीपीसीएल एसबीआई कार्ड ऑक्टेन, आईआरसीटीसी एसबीआई कार्ड प्रीमियर, क्लब विस्तारा एसबीआई कार्ड प्राइम, लाइफस्टाइल होम सेंटर एसबीआई कार्ड, लाइफस्टाइल होम सेंटर एसबीआई कार्ड सिलेक्ट, लाइफस्टाइल होम सेंटर एसबीआई कार्ड प्राइम, नेचर बास्केट एसबीआई कार्ड एलीट, फैबइंडिया एसबीआई का नाम शामिल है.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page