लोकसभा चुनाव आने वाले है, पूरे देश में सांसदों के लिए वोटिंग होगी. चुनाव आयोग ने वोट डालने के लिए वोटर कार्ड सहित कई दूसरे पहचान पत्र अनिवार्य किए हुए हैं, जिनके बिना आप लोकसभा चुनाव में वोट नहीं डाल सकते. अगर आपके पास वोटर कार्ड नहीं है या फिर आपको वोट कार्ड में कोई करेक्शन कराना है, तो अब सरकारी दफ्तरों के धक्के खाने की जरूरत नहीं है.
दरअसल हम आपके लिए वोटर कार्ड बनवाने और उसमें करेक्शन कराने का ऑनलाइन तरीका लेकर आए हैं, जिसमें गूगल प्ले स्टोर से आपको एक ऐप डाउनलोड करना होगा और उसपर अपनी तमाम डिटेल भरनी होगी. जिसके कुछ दिनों के बाद आपके घर के एड्रेस पर वोटर कार्ड डिलीवर हो जाएगा.
डाउनलोड करें ये ऐप
ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए आप एंड्रॉयड और iOS मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर और प्ले स्टोर से भारतीय निर्वाचन आयोग का वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड करना होगा. इस ऐप की मदद से आप ऑनलाइन वोटर कार्ड और वोटर कार्ड में करेक्शन करा सकते हैं.
नए वोटर कार्ड के लिए कैसे करें अप्लाई
सबसे पहले अपने मोबाइल में वोटर हेल्पलाइन ऐप इंस्टॉल करें. इसके बाद आपको इसे ओपन करना होगा. जहां वोटर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद ऐप में मांगी गई जानकारी जैसे आपका नाम, पता, मोबाइल नंबर और आधार कार्ड की डिटेल भरनी होगी. ये सब प्रक्रिया पूरी होने के बाद समिट बटन पर क्लिक करें. इतना प्रोसेस पूरा होने के बाद BLO के द्वारा वेरिफिकेशन होगा और आपका नया वोटर कार्ड बनकर आपके घर आ जाएगा.
पुराने वोटर कार्ड में कैसे करें करेक्शन
ठीक इसी तरीके से आप वोटर हेल्पलाइन ऐप से अपने पुराने वोटर आईडी कार्ड में करेक्शन भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको ऐप के लास्ट में कंप्लेन एंड रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. जिसके बाद कुछ जरूरी डिटेल फिल करनी होगी और इसके कुछ दिनों के बाद आपका नया वोटर आईडी कार्ड घर पर तैयार होकर पहुंच जाएगा.
-Advertisment-
गिरिडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरें और समाज से जुड़े सभी पहलुओं को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उद्देश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।