दिल्ली एयरपोर्ट पर इंडिगो फ्लाइट में बम की धमकी से हड़कंप, सभी यात्री सुरक्षित…


फ्लाइट को खाली स्थान पर खड़ा किया गया है

दिल्ली एयरपोर्ट पर इंडिगो फ्लाइट में बम की धमकी से मची अफरा-तफरी मंगलवार, 28 मई की सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब वाराणसी जाने वाली इंडिगो एयरलाइन की एक फ्लाइट में बम होने की धमकी मिली। फ्लाइट 6E2211, जो सुबह 5:35 बजे दिल्ली से वाराणसी के लिए उड़ान भर रही थी, को तुरंत इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के आइसोलेशन बे में ले जाया गया। एयरपोर्ट के अधिकारी के अनुसार, एविएशन सिक्योरिटी, डॉग स्क्वॉयड और बम डिस्पोजल स्क्वॉयड की टीमें मौके पर पहुंच गईं और फ्लाइट का बारीकी से निरीक्षण किया गया। फिलहाल, आगे की जांच जारी है।

इमरजेंसी खिड़की से बाहर आते यात्री

बम होने की धमकी के बाद क्विक रिस्पांस टीम ने तुरंत कार्रवाई की और सभी यात्रियों को प्लेन के इमरजेंसी गेट से बाहर निकाल लिया। इस दौरान कुछ यात्री घबरा गए और वे विमान से नीचे कूदने लगे। कुछ यात्रियों ने खिड़की से भी बाहर निकलने की कोशिश की। हालांकि, सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए हैं और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

अफवाह निकली बम होने की सूचना

इंडिगो की तरफ से जारी बयान के अनुसार, दिल्ली से वाराणसी जाने वाली उड़ान 6E2211 को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। सभी आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन करते हुए विमान को एक खाली हिस्से में ले जाया गया और एयरपोर्ट सिक्योरिटी एजेंसियों के दिशानिर्देशों के अनुसार सभी यात्रियों को आपातकालीन निकास के माध्यम से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। फ्लाइट का निरीक्षण अभी चल रहा है और सभी सुरक्षा जांच पूरी होने के बाद विमान को वापस टर्मिनल क्षेत्र में तैनात किया जाएगा।

प्लेन के टॉयलेट में मिला बम का नोट

इंडिगो फ्लाइट के क्रू को प्लेन के टॉयलेट में एक नोट मिला, जिस पर बम लिखा हुआ था। आशंका जताई जा रही है कि यह हरकत केवल सनसनी फैलाने के इरादे से की गई थी। दिल्ली अग्निशमन सेवा के अनुसार, सुबह 5:35 बजे फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली थी। हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और उन्हें बिना किसी घटना के आपातकालीन निकास के माध्यम से निकाल लिया गया।

Picsart_24-03-22_12-10-21-076
Picsart_24-03-22_12-11-20-925
Picsart_24-03-22_12-08-24-108
Picsart_24-03-22_12-13-02-284

जांच जारी होने तक फ्लाइट को रोका गया

फ्लाइट के निरीक्षण और जांच के चलते उसे रोका गया है। हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने कहा कि सभी सुरक्षा जांच पूरी होने के बाद विमान को वापस टर्मिनल क्षेत्र में लाया जाएगा। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि विमान में कितने यात्री सवार थे। जांच के बाद और जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।इस घटना ने एक बार फिर से हवाई अड्डों की सुरक्षा व्यवस्था को सतर्क कर दिया है। सभी संबंधित एजेंसियां पूरी तत्परता से मामले की जांच में जुटी हुई हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। विमानन सुरक्षा और यात्रियों की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं, जिससे सभी को सुरक्षित यात्रा का भरोसा दिलाया जा सके।

फ्लाइट के क्रू मेंबर्स स्लाइड करके बाहर आए

-Advertisment-

15 Dec Giridih Views
Stepping Smiles
Picsart_23-02-13_12-54-53-489
Picsart_24-02-06_09-30-12-569
Picsart_22-02-04_22-56-13-543

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page