Patna:छात्र हर्ष राज की निर्मम हत्या;कॉलेज परिसर में नकाबपोश हमलावरों ने किया हमला, जांच में जुटी पुलिस …


Picsart_24-03-04_04-01-19-666
Picsart_22-05-25_12-04-24-469
Picsart_24-04-04_11-48-44-272

पटना, सुलतानगंज थाना क्षेत्र स्थित लॉ कॉलेज के परिसर में कल दोपहर लगभग एक बजे स्नातक की परीक्षा देकर निकले छात्र हर्ष राज (22) की नकाबपोश हमलावरों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।हर्ष राज बीएन कॉलेज के स्नातक अंतिम वर्ष के छात्र थे और राजनीति में सक्रियता के लिए जाने जाते थे। वे लोकनायक युवा परिषद संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे और हाल ही में समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र में एनडीए प्रत्याशी शांभवी चौधरी के चुनाव प्रचार में भी जुटे थे।

मृतक का फाइल फोटो

हर्ष 25 मई को छठे चरण का मतदान होने के बाद पटना लौटे थे। वे पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ के आगामी चुनाव में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार थे और इसके लिए संघर्ष कर रहे थे। उनकी हत्या के विरोध में आज पटना विश्वविद्यालय बंद हैं।मूल रूप से वैशाली जिले के मझौली गांव निवासी हर्ष पटना के बोरिंग रोड में रहकर पढ़ाई कर रहे थे। परीक्षा समाप्त होने के बाद जब हर्ष कॉलेज परिसर में अपनी बुलेट बाइक पर बैठे थे, तभी लगभग आधा दर्जन नकाबपोश हमलावरों ने उन पर लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर से हमला कर दिया। बेहोश होने तक पीटने के बाद हमलावर फरार हो गए।लहूलुहान हर्ष को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। 

एक छात्रा ने हर्ष के मोबाइल से उनके माता-पिता को घटना की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है और एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए हैं।पुलिस को दो वीडियो मिले हैं, जिनमें हमलावरों की पहचान की जा रही है। घटना के समय परिसर में 50 से अधिक लोग मौजूद थे, लेकिन किसी ने बचाव का प्रयास नहीं किया। हर्ष के पिता अजीत कुमार एक हिंदी दैनिक समाचारपत्र के संवाददाता हैं और मां गृहिणी हैं।

IMG-20240727-WA0000-1
Picsart_23-03-27_18-09-27-716

हर्ष की हत्या की खबर से उनके परिवार में शोक की लहर है।पटना लॉ कॉलेज के प्राचार्य वाणी भूषण ने बताया कि कॉलेज परिसर में लगे सीसीटीवी पिछले एक साल से खराब हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन से कॉलेज के जीर्णोद्धार का आग्रह किया गया था। बीएन कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राज किशोर ने इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

-Advertisment-

Picsart_23-02-13_12-54-53-489
Picsart_22-02-04_22-56-13-543
Picsart_24-02-06_09-30-12-569
Picsart_24-03-22_12-08-24-108
Picsart_24-03-22_12-11-20-925
Picsart_24-03-22_12-10-21-076


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page