Scam Alert: व्हाट्सऐप-टेलीग्राम से हो रहा स्कैम! यूजर ध्यान दें, Investment का झांसा देकर ऐसे लूटे जा रहे हैं पैसे…


Picsart_24-03-04_04-01-19-666
Picsart_22-05-25_12-04-24-469
Picsart_24-04-04_11-48-44-272

Investment Scams: देशभर में लगातार ऑनलाइन स्कैम के मामले बढ़ रहे हैं। स्कैमर्स लोगों को टारगेट करने के लिए WhatsApp, फेसबुक, X और टेलीग्राम जैसे प्लेटफॉर्म का यूज कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में भी बताया गया है कि धोखेबाज लोगों को टारगेट करने के लिए इन दिनों फेक इन्वेस्टमेंट स्कीम इन ऐप्स के जरिए चला रहे हैं। जहां पहले तो लोगों को ज्यादा प्रॉफिट का लालच दिया जाता है लेकिन उन्हें बाद में पता चलता है कि उनके साथ फ्रॉड हुआ है। हालिया रिपोर्ट में भी दावा किया गया है कि पिछले कुछ महीनों में ऐसे फर्जी Investment Scams काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानें…

IMG-20240727-WA0000-1
Picsart_23-03-27_18-09-27-716

इस रिपोर्ट में बड़ा खुलासा..

CloudSEK जो एक साइबर सिक्योरिटी कंपनी है, इसने हाल ही में एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें इन फ्रॉड एक्टिविटीज के बारे में विस्तार से बताया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इन्वेस्टमेंट के नाम पर लोगों को ठगा जा रहा है। इतना ही नहीं फेक इन्वेस्टमेंट का स्कैमर्स ने तरीका ही पूरी तरह से बदल दिया है, WhatsApp और Telegram जैसे सोशल मीडिया ऐप्स का यूज करके पहले तो लोगों को बड़े-बड़े प्रॉफिट दिखाए जाते हैं। बाद में लोगों के साथ ट्रस्ट बनाने के लिए धोखेबाज जाने-माने सोशल मीडिया स्टार्स के भी फर्जी वीडियोस शेयर करते हैं। फिर लोगों को जल्दी पैसा कमाने का झांसा देकर उनकी मेहनत की सारी कमाई हड़प लेते हैं।

इन्वेस्टमेंट ऐड भी दिख रहे हर तरफ…

इतना ही नहीं आजकल जैसे ही आप गूगल या किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इन्वेस्टमेंट के बारे में बात करते हैं तो कुछ ही वक्त बाद फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे ऐप्स पर इन्वेस्टमेंट से जुड़े विज्ञापन दिखाई देने लगते हैं। साइबर सुरक्षा कंपनी CloudSEK ने इसके बारे में भी अपनी रिपोर्ट में बताया है। कंपनी का दावा है कि उन्होंने पिछले 6 महीनों में Facebook पर 29 हजार से भी ज्यादा फेक इन्वेस्टमेंट ऐड देखे हैं और WhatsApp पर 80 हजार से ज्यादा फेक इन्वेस्टमेंट के ग्रुप्स बने हुए हैं।

हर महीने कमा रहे 41 लाख रुपये..

CloudSEK ने रिपोर्ट में यह भी खुलासा किया है कि धोखेबाज फेक इन्वेस्टमेंट के जरिए हर महीने 41 लाख रुपये तक कमा रहे हैं। हालांकि इसमें वो स्कैमर्स शामिल हैं जो ये काम 6 या उससे ज्यादा सालों से कर रहे हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि फोन नंबर और नाम जैसी डिटेल्स आज इंटरनेट पर आप मात्र 8 हजार रुपये में खरीद सकते हैं, जिसमें आपको 10 हजार लोगों का डाटा मिल जाएगा।

-Advertisment-

Picsart_23-02-13_12-54-53-489
Picsart_22-02-04_22-56-13-543
Picsart_24-02-06_09-30-12-569
Picsart_24-03-22_12-08-24-108
Picsart_24-03-22_12-11-20-925
Picsart_24-03-22_12-10-21-076


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page