झारखंड सरकार ने शीतलहर और ठंड की स्थिति को देखते हुए राज्य के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त, गैर-सहायता प्राप्त, निजी और अल्पसंख्यक विद्यालयों में कक्षा KG से कक्षा 8 तक की पढ़ाई 7 जनवरी से 13 जनवरी 2025 तक बंद रखने का आदेश जारी किया है।
हालांकि, कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएं और आवासीय विद्यालय पहले की तरह संचालित होते रहेंगे।
सरकार के आदेश के अनुसार, प्राथमिक और उच्चतर प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों, साथ ही माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों को निर्देश दिया गया है कि वे इस अवधि में नियमित रूप से विद्यालय में उपस्थित रहें। उन्हें U-DISE+ 2024-25 डेटा अपडेट करने, बच्चों की APAAR आईडी जेनरेशन और हाउसहोल्ड सर्वेक्षण जैसे कार्यों को पूरा करने का निर्देश दिया गया है।
यह आदेश झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा जारी किया गया है और विभागीय सचिव की स्वीकृति से लागू किया गया है।
ठंड के कारण उठाया गया कदम:
राज्य में इन दिनों लगातार बढ़ती ठंड और शीतलहर के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है। विशेष रूप से छोटे बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकार ने कक्षा 8 तक के स्कूलों को अस्थायी रूप से बंद करने का निर्णय लिया है।
शीतलहर के दौरान राज्य के विभिन्न जिलों में उपायुक्तों और जिला शिक्षा अधिकारियों को भी इस आदेश का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया गया है।
आवश्यक सेवाएं बनी रहेंगी चालू:
जहां छोटे बच्चों की कक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं, वहीं वरिष्ठ कक्षाओं की पढ़ाई और अन्य प्रशासनिक कार्य सुचारू रूप से जारी रहेंगे। इससे सुनिश्चित होगा कि राज्य के विकासात्मक और शैक्षिक कार्यक्रम प्रभावित न हों।
मैं अभिमन्यु कुमार पिछले चार वर्षों से गिरिडीह व्यूज में बतौर “चीफ एडिटर” के रूप में कार्यरत हुं,आप मुझे नीचे दिए गए सोशल मीडिया के द्वारा संपर्क कर सकते हैं।
बेंगाबाद प्रखंड के गादी गांव निवासी प्रमीला देवी ने सोमवार को डीसी ऑफिस पहुंचकर मारपीट…
महाराष्ट्र में झारखंड से गए प्रवासी मजदूरों के साथ बर्बरता की घटना सामने आई है।…
रांची: झारखंड की महिलाओं के लिए आज का दिन बेहद खास है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन…
नई दिल्ली: नए साल 2025 की शुरुआत के साथ, ओयो (OYO) ने अपने नियमों में…
गिरिडीह: खेल प्रेमियों के लिए बड़ी ख़बर है। सिद्धू कान्हू क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 आगामी 12…
डिजिटल युग में डेटा की सुरक्षा सबसे अहम मुद्दा बन गया है। खासकर बच्चों और…