गिरिडीह, 30 जनवरी 2025: सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, गिरिडीह में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के तत्वावधान में सड़क सुरक्षा माह 2025 के तहत ‘परवाह’ अभियान की शुरुआत की गई। इस मौके पर एक भव्य प्रभात फेरी का आयोजन किया गया, जो कोलडिहा से शुरू होकर मुफस्सिल थाना तक पहुंची। इस दौरान प्रशिक्षणार्थियों ने विभिन्न तख्तियों पर सड़क सुरक्षा से जुड़े स्लोगन लिखकर लोगों में जागरूकता फैलाई।
कार्यक्रम के दौरान, सड़क पर हेलमेट न पहनने वाले मोटरसाइकिल सवारों को गुलाब देकर हेलमेट पहनने की नसीहत दी गई, जबकि चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट न पहनने वालों को सीट बेल्ट लगाने की सलाह दी गई। इस पहल का उद्देश्य लोगों को सड़क सुरक्षा के महत्व के प्रति सचेत करना था।
कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. संजीव कुमार सिंह ने कहा कि सड़क सुरक्षा नियम केवल सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए नहीं, बल्कि हमारे जीवन की सुरक्षा के लिए बनाए गए हैं। उन्होंने सभी नागरिकों से आग्रह किया कि वे इन नियमों का पालन करें ताकि सड़क पर हर किसी की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
इस जागरूकता अभियान में जिला परिवहन पदाधिकारी श्री शैलेश कुमार प्रियदर्शी, ट्रैफिक प्रभारी शुभम लाल, एम.वी.आई. गौरी शंकर, एम.वी.आई. इरफान अहमद, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक मोहम्मद वाजिद हसन, ट्रैफिक पुलिस के प्रो. कौशल राज, डॉ. ओमप्रकाश राय, डॉ. शमा परवीन, प्रो. राजकिशोर प्रसाद, प्रो. बृजमोहन कुमार, प्रो. सोमा सूत्रधार, प्रो. प्रतिभा भारद्वाज सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

हमारा उद्देश्य जनता को विश्वसनीय और तथ्यात्मक जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सूचित और सशक्त हो सकें।
“खबरें, जो आपकी आवाज़ बनें”