रांची: राज्य सरकार जल्द ही मइयां सम्मान योजना के लाभुकों को बड़ी राहत दे सकती है। ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने संकेत दिया है कि होली या अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च ) के अवसर पर योजना के तहत लंबित राशि जारी की जा सकती है।
बजट सत्र के दौरान बाहर में मीडिया के सवाल पर मंत्री ने कहा कि सरकार हमेशा त्योहारों के मौके पर लाभुकों को राहत देने का प्रयास करती है। इससे पहले दशहरा, छठ और क्रिसमस के दौरान भी लाभुकों को राशि दी गई थी। ऐसे में संभावना है कि इस बार होली या 8 मार्च को महिला दिवस पर राशि जारी की जा सकती है।
जनवरी-फरवरी की राशि अब तक लंबित
मइयां सम्मान योजना के तहत जनवरी और फरवरी की राशि अब तक जारी नहीं की गई है। मंत्री दीपिका ने कहा कि इस पर सरकार गंभीरता से विचार कर रही है और जल्द ही फैसला लिया जाएगा।
गलत तरीके से लाभ लेने वालों पर होगी कार्रवाई
मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि कुछ अपात्र व्यक्तियों ने गलत तरीके से योजना का लाभ लिया है। ऐसे मामलों की जांच की जा रही है और सही लाभुकों को ही भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा। सरकार इस योजना को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए हर संभव कदम उठा रही है ताकि जरूरतमंदों को पूरा लाभ मिल सके।