IPL 2024: 22 मार्च से शुरू होगा आईपीएल 2024 का रोमांच, शुरू होने से पहले कई खेलाड़ी हो गए हैं बाहर, जानें


Picsart_24-03-04_04-01-19-666
Picsart_22-05-25_12-04-24-469
Picsart_24-04-04_11-48-44-272

IPL 2024 की शुरुआत अब बस कुछ ही दिन रह गया है फिर माने तो क्रिकेट प्रेमियों का त्यौहार स्टार्ट होने वाला हैं।आईपीएल 2024 में पहला मुकाबला 22 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और आरसीबी की टीम के बीच खेल जाएगा। चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और आरसीबी के कप्तान फॉफ डु प्लेसिस हैं। लेकिन आईपीएल 2024 शुरू होने से पहले ही 7 स्टार खिलाड़ी बाहर हो गए हैं और 1-2 खिलाड़ी शुरु के 1-2 मैच से बहार रहेंगे।

1.मार्क वुड

लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार तेज गेंदबाज मार्क वुड आईपीएल 2024 से बाहर हो गए हैं। मार्क वुड इंग्लैंड के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में शामिल प्लेयर हैं। इसी वजह से इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें खेलने की इजाजत नहीं दी। क्योंकि जून में टी20 वर्ल्ड कप होना है। इसके बाद इंग्लैंड टेस्ट मैचों में वेस्टइंडीज और श्रीलंका की मेजबानी करेगा। खिलाड़ी को चोट से बचाने के लिए ECB ने ये फैसला लिया है। 

2.डेवोन कॉनवे

डेवोन कॉनवे भी हुए चोटिल हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स को डेवोन कॉनवे के रूप में तगड़ा झटका लगा था। सलामी बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में चोटिल हो गए थे। उनके अंगूठे में गंभीर चोट आई थी जिसकी वजह से दो टेस्ट मैचों की सीरीज का भी हिस्सा नहीं बन पाए और अब आईपीएल के पुरा सीजन से बाहर हो गये है।

3. हैरी ब्रुक

ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स टीम को तगड़ा झटका लगा है. 4 करोड़ रुपए की भारी भरकम राश‍ि खर्च कर दिल्ली कैपिटल्स में शामिल किए गए इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook) आईपीएल से बाहर हो गए हैं. 

हैरी ब्रूक ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए IPL 2024 से नाम वापस ले लिया है. इंग्लैंड के इस स्टार बल्लेबाज को दिल्ली कैपिटल्स ने 4 करोड़ रुपये में खरीदा था. पिछले साल आईपीएल में उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा था.

4. जेसन रॉय

कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार बल्लेबाज जेसन रॉय ने निजी कारणों की वजह से आईपीएल 2024 में ना खेलने का फैसला किया है। पिछले सीजन वह चोटिल श्रेयस अय्यर के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल हुए थे। अभी रॉय पकिस्तान में हो रहे PSL मैच खेल रहे हैं।

रॉय के रिप्लेसमेंट में इंग्लैंड के खिलाड़ी फिलिप्स साल्ट को शमिल किया गया है।

5. गस एटकिंसन

गस एटकिंसन ने आईपीएल 2024 में नहीं खेलने का फैसला किया है। क्योंकि ECB ने उनके वर्कलोड को मैनेज करने का फैसला किया है। केकेआर की टीम ने उनकी जगह दुष्मंथा चमीरा को टीम में शामिल किया है। चमीरा इससे पहले भी आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा रह चुके हैं। आईपीएल 2023 में वह लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से खेले थे। उन्होंने 12 मैचों में कुल 9 विकेट अपने नाम किए थे। 

6. मोहम्मद शमी

गुजरात टाइंटस के घातक तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आईपीएल 2024 से बाहर हो गए हैं। अभी वह पूरी तरह से फिट नहीं है। पिछले महीने ही शमी की एड़ी की सफलतापूर्वक सर्जरी की गई थी। शमी ने आईपीएल 2022 और 2023 में गुजरात टाइटंस के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने गुजरात के लिए कुल 48 विकेट अपने नाम किए हैं। अभी उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है। 

7. प्रसिद्ध कृष्णा

राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा आईपीएल 2024 से बाहर हो गए हैं। फरवरी में उनकी क्वाड्रिसेप्स टेंडन की सर्जरी हुई। उन्हें रणजी ट्रॉफी के दौरान चोट लग गई थी। वह पिछले साल भी चोटिल होने की वजह से नहीं खेल पाए थे। 

मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भी शुरु के 1-2 मैच से बाहर रहेंगे।वही चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज मथीश पथिराना भी बांग्लादेश खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले के दौरान चोट लगी थी। इसकी वजह से वह अपना मैच बीच में छोड़कर मैदान से बाहर चले गए थे। श्रीलंका क्रिकेट ने भी मथिशा की चोट की पुष्टि की। फिलहाल CSK को बडा झटका लगा है।

-Advertisment-

Picsart_23-02-13_12-54-53-489
Picsart_22-02-04_22-56-13-543
Picsart_24-02-06_09-30-12-569
Picsart_24-03-22_12-08-24-108
Picsart_24-03-22_12-11-20-925
Picsart_24-03-22_12-10-21-076

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page