रांची:झारखंड सरकार ने मईयां सम्मान योजना के तहत लाभुकों को होली से पहले राशि भेजने की घोषणा की है। इसके लिए महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग ने प्रक्रिया तेज कर दी है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक, सबसे पहले जनवरी और फरवरी की राशि वितरित की जाएगी, जबकि मार्च महीने की राशि भी जल्द भेजने की योजना है।
8 मार्च से शुरू होगा भुगतान
सूत्रों के अनुसार, 8 मार्च के बाद भुगतान की प्रक्रिया शुरू होगी और होली से पहले सभी पात्र लाभुकों को राशि मिल जाएगी। सरकार ने दिसंबर 2024 में राशि वितरण के बाद सभी जिलों को लाभुकों का सत्यापन करने का निर्देश दिया था। सत्यापन के दौरान यह पाया गया कि कई लाभुकों के बैंक खाते आधार से लिंक नहीं हैं, जिससे वे राशि प्राप्त नहीं कर सके। इस समस्या को देखते हुए विभाग ने राशन कार्ड के आधार पर भुगतान करने का प्रस्ताव तैयार किया है।
फर्जी लाभुकों पर कार्रवाई, घट सकती है संख्या
पिछले वितरण में 56.61 लाख लाभुकों को योजना का लाभ दिया गया था, लेकिन सत्यापन के बाद यह संख्या घट सकती है। पलामू प्रमंडल में करीब 2 लाख फर्जी लाभुक पाए गए, जबकि पूरे राज्य में 5 लाख से अधिक फर्जी लाभुकों की आशंका जताई जा रही है। सरकार इस बात को सुनिश्चित कर रही है कि होली से पहले सही लाभुकों को ही राशि मिले। सत्यापन के बाद जो लोग अयोग्य पाए गए हैं, उन्हें योजना से बाहर कर दिया जाएगा।
योजना को पारदर्शी बनाने की कोशिश
सरकार का उद्देश्य है कि योजना का लाभ केवल योग्य लाभुकों को मिले और फर्जीवाड़े को खत्म किया जाए। सत्यापन प्रक्रिया पूरी होते ही सही लाभुकों को भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा, जिससे उन्हें होली के पहले आर्थिक सहारा मिल सके।